दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहली बार शमर जोसेफ ने झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कैरिबियाई तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने अपनी घरेलू सरजमीं पर पहली बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी का सामना दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही शमर की गेंदबाजी?
शमर ने 14 ओवर गेंदबाजी की और 4 ओवर मेडन डाले, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सिर्फ 33 रन खर्च किए। इस गेंदबाज ने एडेन मार्करम (14), टेंबा बावुमा (0), डेविड बेडिंघम (28), काइल वेर्रेने (21) और केशव महाराज (0) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा जेडन सील्स ने वेस्टइंडीज के लिए अच्छी गेंदबाजी की और 14 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 3 विकेट अपने नाम किए।
कैसा रहा है शमर का टेस्ट करियर?
21 साल के शमर ने 6 टेस्ट खेले हैं। इसकी 14 पारियों में 23.50 की औसत से 22 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/68 विकेट का रहा है। शमर ने इस मुकाबले से पहले जो 2 बार 5 विकेट हॉल लिए थे, वो दोनों ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आए थे। शमर ने कंगारू टीम के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और 13 विकेट झटके हैं। उनकी औसत 17.30 की रही है।
160 रन पर ऑलआउट हो गई दक्षिण अफ्रीका की टीम
शमर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 160 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शीर्ष क्रम में सबसे बड़ी पारी बेडिंघम (28) ने खेली। नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए डेन पिएड्ट ने अकेले संघर्ष किया और 60 गेंद का सामना करते हुए 38 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज का आगाज भी बेहद खराब रहा और 97 रन पर 7 विकेट गंवा दिए।
शमर ने डेब्यू टेस्ट में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
शमर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले टायरेल जॉनसन के बाद वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने 11.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 68 रन देकर 7 विकेट झटके थे। उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण कंगारू टीम उस मुकाबले में 216 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी और 8 रन से मैच हार गई थी।