इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट 21 अगस्त से खेला जाएगा। चोटिल बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि हैरी ब्रूक को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था और वह अपनी लय को आगे भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 8 टेस्ट श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट जीते हैं और 8 टेस्ट में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की
इंग्लैंड से डैन लॉरेंस और बेन डकेट पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। चोटिल जैक क्रॉली इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है, इसीलिए लॉरेंस को मौका मिला है। तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड और शोएब बशीर।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना कठिन होता है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम दिमुथ करुणारत्ने से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। श्रीलंका के बल्लेबाजी विभाग में एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इनके प्रदर्शन पर टीम काफी निर्भर रहने वाली है। संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा और लाहिरू कुमारा।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
डकेट ने 2024 में 37.21 की औसत से 521 रन बनाए हैं। रूट ने श्रीलंका के विरुद्ध 10 मैचों में 58.88 की औसत के साथ 1,001 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ 46.19 की औसत के साथ 970 रन अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। करुणारत्ने ने 2022 से 49.82 की औसत से 1,445 टेस्ट रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जेमी स्मिथ, बेन डकेट और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: ओली पोप (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने और हैरी ब्रूक। ऑलराउंडर्स: जो रूट (कप्तान) और एंजेलो मैथ्यूज। गेंदबाज: गस एटकिंसन, प्रभात जयसूर्या और मार्क वुड। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 21 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर देखा जा सकता है।