IPL की तरह टी-10 क्रिकेट लीग पर विचार कर रहा है BCCI- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे सफलतम फ्रेंचाइजी लीग में से एक है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब इस लीग की सफलता से प्रेरित होकर अब टी-10 क्रिकेट लीग भी शुरू करने पर विचार कर रहा है। ऐसी खबर है कि BCCI के सचिव जय शाह इस नई लीग का खाका तैयार कर रहे हैं, जो अगले साल सितंबर और अक्टूबर के बीच की विंडो में खेला जा सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टी-10 के विचार का प्रायोजक कर रहे समर्थन- रिपोर्ट
मनी कंट्रोल के मुताबिक, BCCI टीयर-2 क्रिकेट लीग के लिए टी-10 प्रारूप पर विचार कर रहा है। जिस तरह टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है, उसी तरह टी-10 क्रिकेट भी भारत में सफल साबित हो सकती है। इस पर 2024 की शुरुआत में बड़ा फैसला किया जा सकता है। ऐसी भी खबर है कि इस लीग के विचार को संभावित प्रायोजकों सहित हितधारकों से पूरा समर्थन मिल रहा है।
BCCI इन मुद्दों पर कर रही है विचार-विमर्श
BCCI प्रस्तावित लीग से संबंधित इन प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रही है: क्या लीग में खिलाड़ियों के लिए आयु सीमा होनी चाहिए ताकि नई लीग से IPL की लोकप्रियता प्रभावित न हो सके? क्या इस नई लीग के लिए फ्रेंचाइजी को एक टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से बेचा जाना चाहिए या फिर मौजूदा IPL फ्रेंचाइजी के पास टीमों का अधिकार होना चाहिए? क्या प्रस्तावित टूर्नामेंट भारत में खेला जाना चाहिए?
मौजूदा फ्रेंचाइजी को मिल सकता है टीम बनाने का मौका
जहां तक BCCI और IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट का सवाल है, तो यह समझा जाता है कि फ्रेंचाइजी के पास किसी भी बिजनेस मॉडल को पहले इनकार करने का अधिकार है। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड इसे ही बरकरार रख सकता है। बता दें कि IPL में इस समय कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं और इसके आयोजन में लगभग 2 महीने का समय लग जाता है।
अबुधाबी टी-10 लीग भी हुई है सफल
हाल ही में कई देशों में टी-10 लीग आयोजित की जा रही है। इसमें से अबुधाबी में होने वाली टी-10 लीग सर्वाधिक लोकप्रिय है। इस लीग के 7 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय और पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। हाल ही में दिसंबर 2023 में इसके 7वें संस्करण का फाइनल खेला गया था, जिसमें न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स विजेता बनी थी। किरोन पोलार्ड की कप्तानी में फाइनल में उन्होंने डेक्कन ग्लेडियेटर्स को हराया था।