वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलनी है।
24 अगस्त को दूसरा टी-20 और 27 अगस्त को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के तीनों मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ऐडन मार्करम की कप्तानी में प्रोटियाज टीम खेलेगी। उन्हें वेस्टइंडीज को उनके घर पर हराने के लिए कड़ी चुनौती पेश करनी होगी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों टीमें कुल 23 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 मैच दक्षिण अफ्रीका ने और 11 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं।
कैरेबियाई टीम ने अपने घर पर खेलते हुए प्रोटियाज टीम को 5 टी-20 में हराया है और 6 टी-20 में हार का सामना किया है।
सीरीज
वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीती हैं 3 टी-20 सीरीज
अब तक दोनों टीमें कुल 6 टी-20 सीरीज में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 3 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 2 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है।
इनके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है।
वेस्टइंडीज ने अपने घर पर खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 1 टी-20 सीरीज में हराया है और 2 सीरीज में हार का सामना किया है।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 मैचों में 38.38 की औसत और 148.51 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं। रीजा हेंड्रिक्स ने 14 मैचों में 470 रन बनाए हैं।
इस सूची में मार्करम (269) और वैन डेर डुसेन (238) अन्य हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने 12 और तबरेज शम्सी ने 11 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन क्रिस गेल ने बनाए हैं।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 12 मैचों में 34.09 की औसत और 173.61 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं। जॉनसन चार्ल्स ने 7 मैचों में 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं। इस सूची में एविन लुईस (234) और ब्रेंडन किंग (219) अन्य हैं।
प्रोटियाज टीम के खिलाफ गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 15 और ओबेद मैककॉय ने 14 विकेट लिए हैं।