IPL के आयोजन को लेकर BCCI ने शेयर किया अपना विस्तृत प्लान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण 19 सितंबर से UAE में शुरु होगा और हर किसी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का प्लान जानना है। IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग शनिवार को होनी है और इसके बाद रविवार और सोमवार को फ्रेंचाइजी, शेयरधाकर और ब्रॉडकास्टर्स समेत अहम लोगों के साथ मीटिंग होगी। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ BCCI ने UAE में IPL के आयोजन का अपना विस्तृत प्लान साझा किया है।
टीमों को बनाने होंगे बॉयो-सेक्योर बबल
हर फ्रेंचाइजी को अपना बॉयो-सेक्योर बबल तैयार करना होगा जिसमें एक निश्चित संख्या के लोग या फिर BCCI द्वारा अनुमति मिले कुछ लिमिटेड लोग ही टीम के साथ मिल-जुल सकेंगे। एक ऐसा ही बबल BCCI, IMG स्टॉफ और ब्रॉडकास्टर्स समेत अन्य अहम लोगों के लिए बनाया जाएगा। पहले से नियुक्त मध्यस्थों की देखरेख के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बबल के बाहर किसी के साथ नहीं मिल सकता है।
सेंट्रल रेवेन्यू के बंटवारे में नहीं आएगा कोई बदलाव
IPL का शेड्यूल काफी बड़ा है और सभी 60 मैचों के आयोजन के लिए 51 दिनों का समय दिया गया है। जब शेड्यूल में कोई कटौती नहीं हुई है तो फिर BCCI के सेंट्रल रेवेन्यू पूल में भी कोई कटौती नहीं होगी। BCCI के अनुसार, यदि IPL का आयोजन ही नहीं होता तो फिर फ्रेंचाइजियां किसी प्रकार की कमाई के बारे में सोच भी नहीं सकती थीं।
यात्रा और ठहरने की व्यवस्था
फ्रेंचाइजियों को UAE जाने और वहां ठहरने के लिए खुद ही व्यवस्था करनी होगी। BCCI केवल UAE के लोगों से बात करेगी ताकि होटल्स को छूट पर उपलब्ध कराया जा सके और फ्रेंचाइजियों के साथ इसे साझा करेगी। इसके बाद फ्रेंचाइजियों को निर्णय लेना होगा कि वे BCCI द्वारा बताए विकल्प को चुनते हैं या फिर खुद से अपना विकल्प बनाते हैं। बता दें कि भारत में भी फ्रेंचाइजियां ही खिलाड़ियों के उड़ान की व्यवस्था करती हैं।
इस तरह होगी मेडिकल की सुविधा
फ्रेंचाइजियां अपनी मेडिकल टीम बनाएंगी और BCCI अपनी एक सेंट्रल मेडिकल टीम बनाएगी। जैसे ही खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ UAE में पहुंचते हैं तो फिर टेस्टिंग की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजियों पर होगी और फिर वे लगातार BCCI की मेडिकल टीम के साथ बातचीत करते रहेंगे।
अभी भी दूर नहीं हुई हैं फ्रेंचाइजियों की परेशानियां
IPL के विदेश में होने के कारण फ्रेंचाइजियों को हर मैच में 2.5 से 3.5 करोड़ रूपये का घाटा होगा। भारत में यदि मैच होेते तो गेट रिसिप्ट के तौर पर फ्रेंचाइजियों की इतनी कमाई होती। इसके अलावा खिलाड़ियों को परिवार से दूर रखना या परिवार के साथ रखना दोनों ही फ्रेंचाइजियों के लिए काफी मुश्किल होगा। बृजेश पटेल ने कंफर्म किया था कि BCCI ने IPL होस्ट करने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पत्र लिख दिया है।