Page Loader
2020 टी-20 विश्वकप: टूर्नामेंट का स्थगित होना तय, BCCI की गैरमौजूदगी में ICC कमेटी की डिबेट

2020 टी-20 विश्वकप: टूर्नामेंट का स्थगित होना तय, BCCI की गैरमौजूदगी में ICC कमेटी की डिबेट

लेखन Neeraj Pandey
May 25, 2020
04:48 pm

क्या है खबर?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप का स्थगित होना तय है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि फिलहाल इस बात पर चर्चा की जा रही है कि इस साल स्थगित करने के बाद टूर्नामेंट को 2021 से 2023 के बीच फिट कैसे किया जा सकता है। आपको बता दें कि 2021 में भी टी-20 विश्वकप होगा जिसे भारत होस्ट करने वाला है।

स्थगित

फरवरी-मार्च तक स्थगित करने की हुई थी बात

ऐसा कहा जा रहा है कि टी-20 विश्वकप स्थगित होना निश्चित हो चुका है और इसके लिए औपचारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है। ICC की फाइनेंशिल एंड कॉमर्शियल अफेयर्स कमेटी (FMCA) ने टेलीकॉन्फ्रेंस पर ICC के CEO मनु शॉह्नी के साथ बातचीत की है। सूत्रो ने TOI से कहा, "पहले सुझाव दिया गया था कि इस साल के टी-20 विश्वकप को फरवरी-मार्च के लिए स्थगित कर दिया जाए, लेकिन अब यह संभव नहीं है।"

FMCA सदस्य

चार-पांच महीने के अंतराल पर दो टी-20 विश्वकप नहीं चाहते हैं FMCA के सदस्य

एक और विकल्प में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया को 2021 टी-20 विश्वकप होस्ट करने दिया जाए और भारत 2022 फरवरी-मार्च में टी-20 विश्वकप का आयोजन कर लेगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा लीड की जाने वाली FMCA के ज़्यादातर सदस्य इस विकल्प से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि चार-पांच महीनों के ही अंतराल पर लगातार दो टी-20 विश्वकप कैसे कराया जा सकता है। चैंपियन टीम को क्या पांच महीने चैंपियन रहने का ही मौका मिलेगा।

BCCI

BCCI ने अब तक नहीं दी है अपनी राय

BCCI ने फिलहाल टूर्नामेंट्स को लेकर अपने विचार सामने नहीं लाए हैं। हालांकि, BCCI के भी रेवेन्यू का सवाल है और 2021 संस्करण का होस्ट होने के कारण उनकी राय ली जानी जरूरी है। हर देश को इस बात की चिंता है कि कोरोना के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। यह बात भी साफ है कि यदि भारत प्रभावित हुआ तो इसका नुकसान हर बोर्ड को होगा।

BCCI

बिना ठोस कारण क्यों BCCI बदलेगी होस्टिंग?

आखिर क्यों भारत 2021 में टूर्नामेंट की होस्टिंग को छोड़कर 2022 में इसे होस्ट करने के लिए राजी होगा? यदि इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया को नुकसान से बचाने का कारण है तो भारत पहले ही साल के अंत में टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए अतिरिक्त मैच खेलने पर भी विचार किया जा रहा है। बिना किसी ठोस कारण के BCCI टूर्नामेंट होस्टिंग को बदलने के लिए तैयार नहीं होगी।