Page Loader
टी-20 विश्वकप की जगह IPL कराना चाहेगी तो रास्ता निकाल लेगी BCCI- इयान चैपल

टी-20 विश्वकप की जगह IPL कराना चाहेगी तो रास्ता निकाल लेगी BCCI- इयान चैपल

लेखन Neeraj Pandey
May 23, 2020
02:52 pm

क्या है खबर?

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप को स्थगित किया जा सकता है और उस विंडो का लाभ BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के रूप में ले सकती है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का कहना है कि यदि BCCI को IPL आयोजित करना है तो वे अपना रास्ता हासिल कर लेंगे।

टी-20 विश्वकप

फिलहाल नहीं दिख रही टी-20 विश्वकप के आयोजन की उम्मीद- चैपल

Wide World of Sports से बातचीत के दौरान चैपल ने कहा कि पहली चीज आपको पता होनी चाहिए कि BCCI जीत हासिल करेगी। उन्होंने आगे कहा, "यदि वे अक्टूबर में खेलना चाहते हैं तो उन्हें उनका रास्ता मिल जाएगा। फिलहाल मेरे लिए टी-20 विश्वकप के आयोजन की उम्मीद बेहद कम या फिर एकदम नहीं है।" चैपल ने यह भी कहा कि इतनी सारी टीमों के होने के कारण इसका आयोजन मुश्किल होगा।

बयान

BCCI चाहेगी तो अक्टूबर में होगा IPL- चैपल

चैपल ने आगे कहा, "मेरे लिए 16 टीमों के बारे में चिंता करना काफी कठिन होने वाला है और यदि BCCI उस समय पर IPL का आयोजन कराना चाहेगी तो उन्हें रास्ता मिल ही जाएगा।"

BCCI

BCCI क्यों देगी टी-20 विश्वकप स्थगित करने का सुझाव- अरुण धूमल

BCCI की बात करें तो वे लगातार कहते आ रहे हैं कि वे कभी भी टी-20 विश्वकप को आगे बढ़ाने को नहीं कहेंगे। BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने Reuters से फोन पर बातचीत के दौरान कहा, "BCCI क्यों टी-20 विश्वकप को स्थगित करना सुझाव देगी? मीटिंग में हम इसके बारे में बातचीत करेंगे और जो भी उचित होगा उसका निर्णय ICC लेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया आयोजन के लिए तैयार है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

टी-20 विश्वकप

IPL को नहीं लेनी चाहिए टी-20 विश्वकप की जगह- एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का कहना है कि IPL केवल पैसा कमाने की लीग है और इसे टी-20 विश्वकप पर वरीयता नहीं मिलनी चाहिए। ABC के रेडियो प्रोग्राम पर उन्होंने कहा, "मैं इस चीज से खुश नहीं हूं। वर्ल्ड गेम्स को लोकल प्रतियोगिताओं पर वरीयता मिलनी चाहिए। टी-20 विश्वकप का आयोजन जरूर होना चाहिए। यदि IPL को वरीयता मिलती है तो होम बोर्ड्स को अपने खिलाड़ियों को वहां जाने से रोकना चाहिए।"