
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनना चाहते हैं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन
क्या है खबर?
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और रवि शास्त्री लंबे समय से टीम के कोच बने हुए हैं।
शास्त्री लगातार दूसरी बार कोच बनाए गए हैं, लेकिन कई अन्य लोग भी हैं जो इस पद पर काम करने की इच्छा रखते हैं।
अब पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का कहना है कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करेंगे।
बयान
बिना देर किए लूंगा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का मौका- अजहरुद्दीन
गल्फ न्यूज को एक इंटरव्यू में अजहरुद्दीन ने बताया कि यदि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम करने का मौका मिला तो वह बिना देर किए इसे लपकना चाहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि आज के दौर में कितने लोग टीम के साथ होते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि मैं किसी टीम का कोच बना तो मुझे बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच की जरूरत नहीं पड़ेगी।"
अजहरुद्दीन का सफर
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं अजहरुद्दीन
अजहरुद्दीन ने 174 वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की जो किसी कप्तान द्वारा दूसरे सबसे ज़्यादा मैच हैं।
इसके अलावा वह लगातार तीन विश्वकप में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 1992 से 1999 तक लगातार विश्वकप में भारत की अगुवाई की थी।
उनकी कप्तानी में भारत ने 90 वनडे मैच जीते थे और उनके रिकॉर्ड को 2014 में एमएस धोनी ने तोड़ा था।
IPL पर विचार
IPL को मिलनी चाहिए विंडो- अजहरुद्दीन
अजहरुद्दीन ने यह भी कहा कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को विंडो मिलनी चाहिए क्योंकि इसने खेल को पिछले 10-12 सालों में काफी कुछ दिया है।
उन्होंने कहा, "यह ऐसा स्टेज है जहां खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके काफी जल्दी पहचान बना सकता है। यदि IPL नहीं होता तो शायद हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अभी भी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में संघर्ष कर रहे होते।"
राजनीतिक करियर
मुरादाबाद से सांसद रह चुके हैं अजहरुद्दीन
फरवरी 2009 में अजहरुद्दीन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और मुरादाबाद से सांसद बने थे।
फिलहाल वह तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रेसीडेंट हैं। 2019 में वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष बने थे।
अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट में 22 शतक और 21 अर्धशतकों की मदद से 6,215 और 334 वनडे में सात शतक और 58 अर्धशतकों की मदद से 9,3778 रन बनाए हैं।