सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है IPL, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने दिए संकेत
भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी-20 विश्वकप को लेकर अभी कोई फैसला नहीं ले सकी है, लेकिन बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल का कहना है कि वे टूर्नामेंट की तैयारियों को शुरु करने से पहले ICC की औपचारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले आज ही BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बड़ा बयान दिया है।
सितंबर-अक्टूबर में करा सकते हैं IPL- पटेल
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान गुरुवार को पटेल ने कहा कि वे पहले ही IPL के लिए सितंबर-अक्टूबर को विंडो बता चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम IPL के आयोजन के लिए तैयार हैं। हालांकि, औपचारिक रूप से शेड्यूल तैयार करने से पहले हमें टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर ऑफिशियल निर्णय का इंतजार है जो मेरे हिसाब से जल्द ही आने वाला है।"
लगातार मीटिंग को आगे बढ़ा रही है ICC
ICC टी-20 विश्वकप को लेकर निर्णय करने में देरी कर रही है जिससे BCCI को निश्चित रूप से दिक्कत हो रही होगी। पहले 28 मई को निर्णय लिया जाना था जिसे आगे बढ़ाकर 10 जून किया गया और फिर बीते बुधवार को मीटिंग 14 जून के लिए शेड्यूल कर दी गई है। जानकारों की मानें तो मीटिंग 14 जून को इसलिए रिशेड्यूल की गई है क्योंकि बुधवार को काफी देर हो गई और मीटिंग समाप्त नहीं हो पाई।
सितंबर-अक्टूबर में लीग के आयोजन के लिए रेडी है प्लान- पटेल
पटेल ने आगे बताया कि लीग को सिंतबर-अक्टूबर में आयोजित करने के लिए प्लान तैयार है और उन्हें चीजों को सामने लाने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा, "फिलहाल हम इसे फाइनल नहीं कह सकते क्योंकि ऑफिशियल कमेंट के बाद ही कुछ फाइनल किया जा सकेगा। लीग के कई शेयरधारकों से बातचीत चल रही है और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। चीजों को सामने लाने के लिए हमें सही समय का इंतजार है।"
विदेश में टूर्नामेंट के आयोजन से भी नहीं है कोई दिक्कत- पटेल
पटेल ने कहा कि क्वारंटाइन के नियमों को देखते हुए वह इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि IPL विदेश में खेला जा सकता है। उन्होंने समझाया, "हमें देखना होगा कि अगला एक महीना कैसा रहता है। हमें IPL के कुछ हिस्सों या पूरे टूर्नामेंट को विदेश में शिफ्ट करने से कोई दिक्कत नहीं है। यदि हम केवल पहला लेग विदेश में खेलते हैं तो वहां जाने और वापस आने दोनों जगहों पर हमें क्वारंटाइन होना पड़ेगा।"
सितंबर में ही शुरु कराना होगा IPL
यदि IPL का आयोजन किया जाना है तो इसे हर हाल में सितंबर में शुरु करके अक्टूबर में खत्म करना होगा। इसके पीछे का मुख्य कारण अक्टूबर में भारत का शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया दौरा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले 14 दिन के क्वारंटाइन में भी रहना है। पटेल ने कहा, "टूर्नामेंट भारत में हो या विदेश में इसे 2-3 मैदानों में ही खेला जाएगा क्योंकि यह केवल टीवी के लिए होगा।"