जानिए IPL में कब-कब एक ओवर में 30 या इससे ज्यादा रन बने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फटाफट क्रिकेट में दुनिया की बेस्ट टी-20 लीग है।
इस लीग में दुनिया के लगभग सभी दिग्गज बल्लेबाज हिस्सा लेते हैं और ऐसे में हर गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करना काफी कठिन हो जाता है।
IPL में कई बार गेंदबाज का एक महंगा ओवर मैच पलटने का काम करता है।
एक नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर जिनके एक ओवर में 30 उससे ज़्यादा रन बन चुके हैं।
30 रन
जब सहवाग ने सायमंड्स को लगाए तीन चौके और तीन छक्के
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग अपने जमाने के सबसे धुंआधार बल्लेबाजों में से एक थे।
2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 143 रनों के स्कोर का पीछा करते समय सहवाग ने दिल्ली के लिए 41 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए थे।
पारी के 13वें ओवर में सहवाग ने एंड्रयू सायमंड्स की जमकर खबर ली।
उन्होंने सायमंड्स के ओवर में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 30 रन बटोरे।
31 रन
राहुल शर्मा को गेल ने लगाए लगातार पांच छक्के
2012 IPL में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 183 के स्कोर का पीछा करते समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को शुरुआती झटके लगे थे।
पारी का 13वां ओवर फेंकने आए राहुल शर्मा को क्रिस गेल ने अपने निशाने पर लिया और उन्हें दिखाया कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।
पहली गेंद पर सौरभ तिवारी ने एक रन लेकर गेल को स्ट्राइक दी और गेल ने अगली पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगा दिए।
33 रन
बोपारा ने सात वाइड समेत दिए 33 रन
2010 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बोपारा की खूब धुनाई की थी।
गेल और मनोज तिवारी क्रीज़ पर मौजूद थे और बोपारा पारी का 13वां ओवर फेंकने आए। पहली गेंद पर तिवारी ने एक रन लिया और गेल स्ट्राइक पर आए।
बोपारा ने ओवर में सात वाइड फेंकी और गेल ने उस ओवर में कुल 33 रन हासिल किए।
33 रन
अवाना के एक ओवर में रैना ने बनाए 33 रन
2014 IPL क्वालीफायर में वीरेन्द्र सहवाग (122) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 227 रनों का टार्गेट दिया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी CSK के लिए सुरेश रैना ने पावरप्ले के छठे ओवर में 33 रन बना डाले।
परविंदर अवाना के उस ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाने के बाद रैना ने चार चौके लगाए।
ओवर में एक नो-बॉल भी आई और रैना ने उस पर भी चौका लगाया।
37 रन
गेल ने एक ही ओवर में बना डाले 37 रन
2011 सीजन में कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ गेल ने एक ओवर में ही 37 रन बना डाले थे।
126 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB के लिए गेल ने पारी की तीसरी ओवर में ही अपना जलवा दिखाया।
प्रसांत परमेश्वरन की गेंदबाजी पर गेल ने तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए कुल 37 रन बटोरे। इस ओवर में एक नो-बाल भी फेंकी गई थी।