Page Loader
मई के पहले हफ्ते में भी शुरु हुआ तो संभव है IPL का आयोजन- BCCI ऑफिशियल

मई के पहले हफ्ते में भी शुरु हुआ तो संभव है IPL का आयोजन- BCCI ऑफिशियल

लेखन Neeraj Pandey
Mar 24, 2020
12:29 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो BCCI के एक टॉप आफिशियल को उम्मीद है कि यदि मई के पहले हफ्ते में भी IPL को शुरु करा लिया गया तो इसे पूरी तरह से आयोजित किया जा सकता है। हाल ही में BCCI ने IPL की शुरुआत को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया था।

बयान

मई के बाद टूर्नामेंट का आयोजन करना होगा मुश्किल- BCCI ऑफिशियल

BCCI ऑफिशियल ने IANS से कहा, "हम अप्रैल के अंत तक इंतजार कर सकते हैं। यदि मई के पहले हफ्ते तक पहला मैच नहीं खेला गया तो वह असंभव हो जाएगा। अप्रैल तक इंतजार करने के बाद भी हम लीग का आयोजन कर सकते हैं।"

2009

2009 की तर्ज पर हो सकता है इस साल का IPL

इससे पहले खबरें आई थीं कि इस साल के IPL को 2009 की तर्ज पर खेला जा सकता है जिसमें लीग का समापन 37 दिनों में हो गया था। 2009 के IPL को लोकसभा चुनावों के कारण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। इसकी शुरुआत 18 अप्रैल, 2009 को हुई थी और फाइनल मैच 24 मई को खेला गया था। उस सीजन में कुल 22 डबल हेडर मुकाबले खेले गए थे।

बयान

मैदानो की संख्या को भी घटाया जा सकता है- ऑफिशियल

ऑफिशियल ने कहा कि यात्रा को घटाने के लिए मैदानों की संख्या को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "इस तरह की परिस्थितियों में आप पूरे देश की यात्रा नहीं कर सकते। यदि हमें अनुमति मिलती है तो हमारे पास महाराष्ट्र जैसी जगह है।" ऑफिशियल ने आगे कहा कि हमें इस चीज में भी मदद मिलेगी कि टीमों को खेलने के लिए फ्रेश विकेट मिले, लेकिन यह भी तय करना होगा कि उन्हें कम यात्रा करनी पड़े।

15 अप्रैल

15 अप्रैल को सरकार जारी करेगी नई एडवाइजरी

भारत के यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने पिछले हफ्ते बताया था कि सरकार 15 अप्रैल को नई एडवाइजरी जारी करेगी जिसके बाद IPL का भविष्य तय किया जा सकेगा। उन्होंने कहा था, "15 अप्रैल के बाद सरकार नई एडवाइजरी और गाइडलाइंस जारी करेगी। BCCI ऐसी संस्था है जो क्रिकेट के बारे में निर्णय लेती है और क्रिकेट ओलंपिक का खेल नहीं है।"