IPL 2020: टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर क्या रही है टीमों की प्रतिक्रिया?
हाल ही में बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर कहा था कि वे खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। जैसे-जैसे IPL के आयोजन की बातें तेज हो रही हैं टूर्नामेंट के साथ कुछ प्रयोग की बातें भी सामने आ रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि IPL टीमों की टूर्नामेंट को लेकर क्या प्रतिक्रिया है।
IPL के साथ छेड़छाड़ नहीं चाहती है CSK
चेन्नई सुपरकिंग्स के करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि तैयारियां शुरु करने से पहले फ्रेंचाइजी को कई चीजें साफ करनी है। सूत्र ने आगे कहा, "BCCI द्वारा लिए गए हर निर्णय को CSK मानेगी, लेकिन वे फॉर्मेट से ज़्यादा छेड़छाड़ नहीं करेंगे। फ्रेंचाइजी को पूरा IPL सीजन चाहिए।" हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि कुछ फ्रेंचाइजी छोटे IPL के साथ संतुष्ट रहेंगी।
विदेशी खिलाड़ियों के बिना नहीं हो सकता है IPL- नेस वाडिया
किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा था कि विदेशी खिलाड़ियों के बिना IPL का आयोजन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने PTI से बात करते हुए कहा था, "IPL भारतीयों द्वारा बनाया गया इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। यह विश्व में प्रीमियर क्रिकेटिंग इवेंट है जिसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म और इंटरनेशनल स्टार्स की जरूरत है।" वाडिया ने यह भी कहा कि यह देखना होगा कि उस समय कौन से विदेशी खिलाड़ी यहां आने के लिए उपलब्ध हैं।
IPL फॉर्मेट से कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं- KKR CEO
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के CEO वैंकी मैसूर का भी कहना है कि IPL फॉर्मेट के साथ कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा, "एक चीज के बारे में मैं काफी सोचता हूं और हम ऐसा सोचते हैं कि हमारे पास जो प्रोडक्ट है हमें उससे कोई छेढ़छाड़ नहीं करनी चाहिए। हमें टूर्नामेंट में सारे मैच और सभी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।" मैसूर ने यह भी कहा कि विदेशी खिलाड़ी टीमों के लिए काफी अहम हैं।
केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ IPL खेलने को तैयार थी राजस्थान
कोरोना के कारण पहली बार IPL के स्थगित होने पर राजस्थान रॉयल्स ने कहा था कि वे केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ IPL खेलने को भी तैयार हैं। फ्रेंचाइजी का कहना था कि लीग को रद्द करने से अच्छा है कि इसे केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही खेल लिया जाए। हालांकि, CSK ने केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने के विचार को सिरे से खारिज कर दिया था।