28 अगस्त से शुरु होगा श्रीलंका प्रीमियर लीग, पांच टीमें लेंगी हिस्सा
क्या है खबर?
2012 के बाद से श्रीलंका की पहली बड़ी टी-20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग 28 अगस्त से शुरु होने वाली है।
बीते सोमवार को हुई श्रीलंका क्रिकेट एक्सीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में इस टूर्नामेंट के आयोजन को अनुमति मिल गई।
लीग में कोलंबो, गाले, जाफना, दांबुला और कैंडी शहरों के नाम पर पांच टीमें बनेंगी और इनके बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे।
फिलहाल सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति मिलनी बाकी है।
जानकारी
चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे लीग के मैच
23 मैचों की लीग को देश के चार बड़े इंटरनेशनल स्टेडियमों में खेला जाएगा और टूर्नामेंट के आगे बढ़ने की स्थिति में यह एक स्टेडियम से दूसरे स्टेडियम जाएगी।
इसके अलावा किसी भी टीम का अपना खुद का कोई बेस नहीं होगा।
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अब तक 70 इंटरनेशनल प्लेयर्स और 10 बेहतरीन कोच ने खुद को उपलब्ध बताया है।
इसमें श्रीलंका के भी टॉप क्रिकेटर्स शामिल हैं।
टी-20 लीग
लगातार टी-20 लीग आयोजन की कोशिश कर रही थी SLC
श्रीलंका क्रिकट बोर्ड (SLC) ने 2018 में ही लंका प्रीमियर लीग की घोषणा की थी, लेकिन लोगों के बेहद कम रुचि दिखाने के कारण इसे रद्द करना पड़ा था।
तीन और सालों में बोर्ड ने देश में एक बड़ी टी-20 लीग शुरू कराने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन केवल 2012 में श्रीलंका प्रीमियर लीग का आयोजन कर सके थे।
हालांकि, यह घोटाले और बेहद कम दर्शकों के आने के कारण बदनाम हुआ।
श्रीलंका बोर्ड
बोर्ड को 30 जुलाई तक लीग स्पॉन्सर मिलने की उम्मीद
SLC CEO एश्ले डिसिल्वा ने ESPNcricinfo को बताया कि फिलहाल उन्हें यह पता नहीं है कि विदेशी खिलाड़ियों और कोच को कैसे श्रीलंका लाया जाए और यहां लाने के बाद उन्हें कितने दिन क्वारंटाइन रखना होगा।
बोर्ड को 30 जुलाई तक टूर्नामेंट स्पॉन्सर मिलने की उम्मीद है और इसके अगले हफ्ते तक उन्हें फ्रेंचाइजी मालिक मिलने की भी उम्मीद है।
फिलहाल किसी टूर्नामेंट डायरेक्टर या फिर इवेंट कोआर्डिनेटर को नामित नहीं किया गया है।
टी-20 लीग्स
अगस्त में ही शुरु होंगे दो और टी-20 टूर्नामेंट
कोरोना के कारण क्रिकेट पर लगा ब्रेक खत्म हो गया है और इस सीजन खेली जाने वाली सबसे पहली टी-20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग होगी।
इस लीग को 18 अगस्त से 20 सितंबर तक ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में खाली स्टेडियम में खेला जाना है।
इंग्लैंड में खेली जाने वाली घरेलू टी-20 लीग टी-20 ब्लास्ट की शुरुआत 27 अगस्त को होगी और इसका फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा।