Page Loader
गांगुली ने स्टेट्स एसोसिएशन को बताया, खाली स्टेडियम में IPL की तैयारी कर रही है BCCI

गांगुली ने स्टेट्स एसोसिएशन को बताया, खाली स्टेडियम में IPL की तैयारी कर रही है BCCI

लेखन Neeraj Pandey
Jun 11, 2020
12:00 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अनिश्चित समय के लिए स्थगित है। हालांकि, बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बीते बुधवार को भी टी-20 विश्वकप का भविष्य साफ नहीं होने के बावजूद सौरव गांगुली ने खाली स्टेडियमों में IPL के आयोजन का संकेत दे दिया है। उन्होंने स्टेट्स एसोसिएशन को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया है।

बयान

खाली स्टेडियम में IPL आयोजित करने के लिए तैयार हैं हम- गांगुली

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गांगुली ने अपने पत्र में लिखा कि BCCI हर हाल में IPL का आयोजन कराना चाहती है और इसके लिए वे खाली स्टेडियम में IPL खेलने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, "फैंस, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्राडकास्टर्स, स्पॉन्सर और अन्य सभी शेयरधारक इस साल IPL होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हाल ही में देशी-विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस साल IPL का हिस्सा बनने के लिए उत्सुकता दिखाई है।"

टी-20 विश्वकप

टी-20 विश्वकप पर फिर ICC ने नहीं लिया कोई निर्णय

ICC ने पिछले महीने हुई अपनी मीटिंग में 10 जून को टी-20 विश्वकप पर निर्णय लेने की बात कही थी, लेकिन बीते बुधवार को हुई मीटिंग में भी फैसला नहीं लिया जा सका। हालांकि, इस बार ICC ने 2021 टी-20 विश्वकप और 2023 विश्वकप के लिए BCCI को टैक्स मसले पर दिसंबर तक की छूट दे दी है। टी-20 विश्वकप पर जुलाई में कोई निर्णय लिया जा सकता है।

सवाल

क्या IPL के प्लान को खराब कर रही है ICC?

लगातार टी-20 विश्वकप पर कोई फैसला नहीं लेने से कई लोगों को लगता है कि ICC इस साल IPL के आयोजन को खराब करने का काम कर रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पहले ही ICC को पत्र लिख दिया है कि वे इस साल टी-20 विश्वकप का आयोजन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में ICC टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर क्यों लगातार लोगों को अंधेरे में रख रही है।

गाइडलाइन

भारत में क्रिकेट की वापसी के लिए बन चुकी है गाइडलाइन

भारत में क्रिकेट की वापसी के लिए जरूरी गाइडलाइंस बना लिए गए हैं, लेकिन अधिकारियों ने अभी इसे फाइनल नहीं किया है। गांगुली के पत्र के मुताबिक, "गाइडलाइंस को इसलिए बनाया गया है ताकि हमारे सदस्यों को जरूरी बातें पता हों और अपने क्षेत्र में एसोसिएशन क्रिकेट की वापसी करा सकें। BCCI ने इन गाइडलाइंस को बनाने के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट की मदद ली है।" भारत के घरेलू सीजन में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं।