26 सितंबर से 08 नवंबर तक खेला जा सकता है IPL- रिपोर्ट्स
टी-20 विश्वकप को लेकर भले ही फैसला अभी अधर में है, लेकिन बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारी में जुट गया है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल IPL 26 सितंबर से 08 नवंबर तक खेला जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि सभी IPL टीमों को अभी इस बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन उनमें से कुछ से अनौपचारिक बातचीत चल रही है।
चेन्नई और बेंगलुरु में खेले जा सकते हैं ज़्यादातर मैच
रिपोर्ट में जो तारीख बताई गई है उसमें टी-20 विश्वकप का फैसला आने के बाद बदलाव भी किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से कहा जा रहा था कि IPL का आयोजन विदेश में हो सकता है, लेकिन इस रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मानसून को ध्यान में रखते हुए ज़्यादातर मैच चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में खेले जा सकते हैं।
सितंबर में ही शेड्यूल है एशिया कप
भले ही BCCI ने IPL की तैयारी शुरु कर दी है, लेकिन उसी समय शेड्यूल एशिया कप उनके लिए बड़ी समस्या है। पाकिस्तान और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड्स पहले ही कह चुके हैं कि यदि एशिया कप के शेड्यूल में बदलाव हुआ या इसे रद्द किया गया तो वे इसका विरोध करेंगे। PCB लगातार कह रही है कि IPL को फायदा पहुंचाने के लिए एशिया कप से छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए।
सितंबर में IPL का संकेत दे चुके हैं गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बीते गुरुवार को कहा था कि सितंबर में IPL के आयोजन के लिए उनका प्लान तैयार है। उन्होंने आगे कहा, "हम IPL के आयोजन के लिए तैयार हैं। हालांकि, औपचारिक रूप से शेड्यूल तैयार करने से पहले हमें टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर ऑफिशियल निर्णय का इंतजार है जो मेरे हिसाब से जल्द ही आने वाला है।"
एशिया कप के लिए IPL को छोटा नहीं करेगी BCCI
एशिया कप के सितंबर में श्रीलंका में आयोजन की खबरों के आने के बाद BCCI ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। बोर्ड के हवाले से बताया गया था कि फिलहाल एशिया कप को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा बोर्ड के एक सूत्र ने कहा था कि एशिया कप के लिए IPL को छोटा नहीं किया जाएगा। BCCI और अन्य सभी शेयरधारक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि टी-20 विश्वकप का फैसला कब आएगा।