इस बार IPL का आयोजन कर पाना बहुत मुश्किल- फ्रेंचाइजी ऑफिशियल
कोरोना वायरस के चलते भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च की रात से पूरे भारत को 21 दिनों के लॉकडाउन में डाल दिया है। इस वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत को पहले ही 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। अब इस लॉकडाउन के बीच ताजा रिपोर्ट्स ये बता रही हैं कि अब तक IPL के लिए कोई तैयारी नहीं की गई है।
IPL का आयोजन कर पाना लग रहा है मुश्किल- फ्रेंचाइजी ऑफिशियल
भारत सरकार ने कोरोना के कारण ही वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिए थे जिसके कारण विदेशी खिलाड़ियों का भारत आ पाना संभव नहीं था। एक फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "फिलहाल हम IPL के बारे में कोई बात भी नहीं कर रहे हैं। वैसे तो इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इस साल IPL का आयोजन कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है।"
मैदानों को तैयारी के लिए चाहिए 12-14 दिन का समय
यदि पूरे देश में लगाया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल को हटा लिया जाता है और इसके अगले दिन से विदेशी खिलाड़ियों को वीजा भी दिया जाना लगता है तो भी IPL का आयोजन आसान नहीं होगा। IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए किसी भी ग्राउंड को तैयार करने के लिए 12-14 दिन का समय चाहिए होता है। फिलहाल ज़्यादातर एसोसिएशन ने अपने काम बंद कर रखे हैं।
15 अप्रैल तक नहीं करना है IPL संबंधित काम- DDCA ऑफिशियल
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के एक ऑफिशियल ने कहा, "IPL से संबंधित सभी कामों को मार्च के बीच में ही रोक दिया गया था। कोरोना वायरस महामारी ने जब हमें घर में जाने पर मजबूर कर दिया तो उसके पहले तक केवल VIP बॉक्स के निर्माण का काम चल रहा था। हमें कहा गया था कि 15 अप्रैल तक हमें IPL से संबंधित कोई काम नहीं करना है।"
BCCI ने रद्द कर थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
BCCI ने सभी फ्रेंचाइजियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से बात करने का निर्णय लिया था, लेकिन इसे बीते मंगलवार को रद्द कर दिया गया। इस कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना के बाद IPL की तैयारियों पर चर्चा की जानी थी। हालांकि, इसके रद्द होने के बाद से इस बात की संभवानाएं ज़्यादा ही बढ़ गई हैं कि इस साल IPL का आयोजन करा पाना BCCI के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।