विदेशी खिलाड़ी PSL को मानते हैं IPL से अच्छी गेंदबाजी क्वालिटी वाली लीग- वसीम अकरम
क्या है खबर?
भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अक्सर तुलना देखने को मिलती है।
पूर्व पाकिस्तानी महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का इस तुलना पर कहना है कि वह PSL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों से अक्सर IPL और PSL में अंतर के बारे में पूछते रहते हैं।
अकरम का कहना है कि ज़्यादातर विदेशी खिलाड़ी बताते हैं कि PSL में गेंदबाजी की क्वालिटी IPL से बेहतर है।
बयान
IPL की अपेक्षा PSL की गेंदबाजी को खिलाड़ियों ने बताया अच्छा- अकरम
अकरम ने बासित अली के साथ यूट्यूब चैट पर कहा कि विदेशी खिलाड़ियों ने उनसे बताया कि वे IPL की हर टीम में एक गेंदबाज को आसानी से टार्गेट बना लेते हैं, लेकिन PSL में वे ऐसा नहीं कर पाते।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने बीते कुछ सालों में PSL और IPL में गेंदबाजी के विभाग में अंतर के बारे में कई खिलाड़ियों से पूछा। उन सभी का कहना है कि PSL में गेंदबाजी की क्वालिटी काफी अच्छी है।"
अकरम का विचार
IPL और PSL में तुलना सही नहीं- अकरम
अकरम 2016 तक IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच रहे और वह PSL में भी कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं।
तुलना पर अकरम ने कहा, "PSL और IPL की तुलना करना सही नहीं है। PSL अभी शुरु हुआ है और इसे केवल पांच साल हुए हैं। IPL परिपक्व हो चुका है। यह 12 साल पूरा कर चुका है और उसमें ढेर सारा पैसा लगा हुआ है।"
आंकड़े
IPL में 48 तो PSL में 12 बार बने हैं 200 या उससे ज़्यादा के स्कोर
PSL और IPL में सर्वोच्च टीमों की बात करें तो इसमें IPL काफी आगे है।
IPL का सर्वोच्च स्कोर 263/5 है और टीमों ने 48 बार 200 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया है।
PSL का सर्वोच्च स्कोर 238/3 है और लीग में टीमें केवल 12 बार ही 200 या उससे ज़्यादा का स्कोर बना सकी हैं।
11 बार टीमों ने 190 से 200 के बीच का स्कोर खड़ा किया है।
गेंदबाजी में अंतर का कारण
PSL की अपेक्षा IPL में खेलते हैं ज़्यादा क्वालिटी बल्लेबाज
गेंदबाजी में जिस अंतर की बात कही जा रही है उसका मुख्य कारण गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजों की मौजूदगी है।
PSL में सबसे ज़्यादा रन कामरान अकमल (1,537) ने बनाए हैं और शेन वाटसन (1,361) तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
IPL की बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज इस लीग में खेलते हैं।
दिग्गज बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों की क्वालिटी बहुत कम ही काम आती है।