
कोहली-डिविलयर्स ने बनाई भारत-दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त वनडे टीम, धोनी को सौंपी कप्तानी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर रोक लगी है और हर खिलाड़ी घर में बैठने को मजबूर है।
हालांकि, इस दौरान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए देखे जाते हैं।
इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी लाइव चैट कर रहे थे।
दोनों ने इसी दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त वनडे टीम भी बनाई, जिसकी कप्तानी धोनी को मिली है।
टॉप-4
ज्वाइंट टीम की टॉप-4 है विध्वंसक
कोहली और डिविलियर्स ने अपनी संयुक्त टीम में ओपनर्स के रूप में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है।
नंबर तीन पर खुद विराट कोहली और चार नंबर पर एबी डिविलियर्स मौजूद हैं।
इस टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों को देखकर कहा जा सकता है कि ये किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सकते हैं।
कोहली और डिविलियर्स दोनों बेहतरीन औसत वाले तो वहीं रोहित दमदार स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं।
बल्लेबाजी
सात नंबर तक है टीम की बल्लेबाजी
पांच नंबर पर विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक जैक्स कैलिस को रखा गया है।
छह नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी मौजूद हैं जो टीम के कप्तान और विकेटकीपर भी होंगे।
सात नंबर पर 2011 विश्वकप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहने वाले युवराज सिंह मौजूद हैं।
कैलिस और युवराज इस टीम के दो ऑलराउंडर्स होंगे जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम की मदद करेंगे।
गेंदबाजी
तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज टीम में शामिल
टीम में तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज को चुना गया है। तेज गेंदबाजी में डेल स्टेन और कगीसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका से तो वहीं जसप्रीत बुमराह भारत से हैं।
युजवेंद्र चहल टीम के इकलौते स्पिनर हैं। चहल 52 वनडे में 91 और 42 टी-20 में 55 विकेट ले चुके हैं।
स्टेन इस गेंदबाजी आक्रमण में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और उनका साथ देने के लिए वर्तमान समय के दो बेस्ट युवा गेंदबाज हैं।
डाटा
भारत-दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त टीम
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कगीसो रबाडा।
नीलामी
अपने बल्ले, जर्सी और ग्लव्स नीलाम करेंगे कोहली-डिविलियर्स
कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए फंड जुटाने के लिए कोहली और डिविलियर्स ने भी अपने कुछ सामानों को नीलाम करने का फैसला लिया है।
IPL 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था।
उस मैच में पहनी गई जर्सी के साथ ही बल्ले और ग्लव्स को दोनों क्रिकेटर्स ने नीलाम करने का फैसला लिया है।
सामानों की नीलामी ऑनलाइन कराई जाएगी।