जब तक IPL खेलूंगा तब तक RCB का साथ नहीं छोड़ूंगा- विराट कोहली
क्या है खबर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है।
इसका कारण यह भी है कि सालों से उनके पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।
कोहली IPL के पहले सीजन से ही RCB के लिए खेल रहे हैं और 2013 से लगातार टीम के कप्तान बने हुए हैं।
अब उनका कहना है कि वह जब तक IPL खेलेंगे तब तक RCB का साथ नहीं छोड़ेंगे।
बयान
RCB छोड़ने के बारे में भी नहीं सोच सकता- कोहली
RCB के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कोहली ने कहा कि भले ही खिताब जीतने का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हो सका है, लेकिन वह टीम नहीं छोड़ने वाले हैं।
उन्होंने कहा, "यह बेहद शानदार सफर रहा है। साथ में खिताब जीतना हमेशा हमारा सपना रहेगा। इस टीम को छोड़ने के बारे में सोचने का भी कोई सवाल नहीं पैदा होता है।"
बयान
जब तक IPL खेलूंगा तब RCB नहीं छोड़ूंगा- कोहली
कोहली ने आगे कहा, "सीजन अच्छा नहीं जाने पर आप इमोशनल फील कर सकते हैं, लेकिन जब तक मैं IPL खेल रहा हूं तब तक इस टीम को नहीं छोड़ने वाला हूं। फैंस और उनकी वफादारी अदभुत है।"
शुरुआत
कोहली के लिए अच्छी नहीं रही थी IPL की शुरुआत
पहले सीजन में RCB के पास कई बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी थे और कोहली भी टीम का हिस्सा थे।
हालांकि, पहले सीजन में वह 13 मैचों में केवल 165 रन ही बना सके थे। 2009 में कोहली 16 मैचों में 246 और 2010 में 16 मैचों में 307 रन बना सके थे।
पहले तीन सीजन में कुल मिलाकर 45 मैच खेलने वाले कोहली केवल दो अर्धशतक ही लगा सके थे, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा बनाए रखा।
2011
2011 में दिखा कोहली का अलग अंदाज
2011 में RCB ने केवल कोहली को ही रिटेन किया था और डेनिएल वेटोरी के चोटिल होने की स्थिति में उन्होंने कुछ मैचों में टीम की कप्तानी भी की थी।
उस सीजन उन्होंने 16 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 557 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उस सीजन उनकी टीम IPL फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में असफल रही थी।
कोहली के IPL रिकॉर्ड्स
आज IPL में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं कोहली
कोहली 177 मैचों में 5,412 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 2016 सीजन में 973 रन बनाए थे और चार शतक लगाए थे। एक सीजन में यह सबसे ज़्यादा शतक और किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।
इसके अलावा कोहली IPL में सबसे ज़्यादा तीन बार दोहरे शतक की साझेदारी में शामिल रहने वाले बल्लेबाज भी हैं।
कोहली ने IPL में पांच शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।