
कोरोना वायरस: IPL स्थगित होने के बाद अब भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दोनों वनडे रद्द
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए आई थी, लेकिन उन्हें बिना कोई मुकाबला खेले ही स्वदेश लौटना पड़ेगा।
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के बचे हुए दो मुकाबले रद्द कर दिए हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने भी अपना श्रीलंका दौरा कोरोना वायरस के डर से रद्द कर दिया था और उनके खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं।
IPL भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।
बयान
तीन मैचों की सीरीज़ के लिए बाद में भारत आएगी दक्षिण अफ्रीका- BCCI
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया, 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका बाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए भारत आएगी। BCCI और CSA मिलकर दोबारा शेड्यूल बनाने के लिए काम करेंगे।'
खाली स्टेडियम
दर्शकों के बिना खेले जाने थे मैच, लखनऊ पहुंच चुकी है भारतीय टीम
इससे पहले खबरें आई थीं कि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले वनडे मैचों को दर्शकों के बिना खेला जाएगा।
लखनऊ मेें बिके टिकटों को वापस करने और कोलकाता में टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।
UPCA सेक्रेटरी ने भी दर्शकों के स्टेडियम में नहीं जाने की बात की पुष्टि की थी।
15 मार्च को लखनऊ में होने वाले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को ही लखनऊ पहुंची है।
IPL का आयोजन
IPL के आयोजन की तारीख भी बढ़ाई गई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की तारीख को आज ही बढ़ाया गया है। आज दोपहर में BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में टूर्नामेंट का आयोजन 15 अप्रैल से कराने की बात कही।
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने अपनी रिलीज में कहा कि यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी BCCI भारत सरकार के साथ करीब से काम करेगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड ने भी रद्द किया श्रीलंका दौरा
शुक्रवार को ही इंग्लैंड ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द करने का निर्णय लिया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरा अभ्यास मैच खेल रही थी और उनके खिलाड़ियों को मैदान पर ही दौरा रद्द होने की खबर मिली।
अभ्यास मैच को दूसरे दिन ही रद्द कर दिया गया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द स्वदेश पहुंचाने की बात कही है।
इंग्लैंड भविष्य में यह दौरा पूरा करने वापस आएगी।
कोरोना का प्रभाव
लगातार निलंबित हो रहे हैं खेलों के आयोजन
कोरोना के चलते खेल के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया है और लगातार खेलों के आयोजनो को निलंबित किया जा रहा है।
यूरोप के टॉप-5 फुटबॉल लीग्स को निलंबित कर दिया गया है। इंग्लैंड, इटली और जर्मनी में अप्रैल तक कोई फुटबॉल मुकाबले नहीं खेले जाएंगे।
UEFA ने अपने चैंपियन्स लीग और यूरोपा लीग के अगले मैचवीक के सभी मुकाबले स्थगित कर दिए हैं।
भारत में हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ भी स्थगित हो गई है।