
क्या कोरोना वायरस का IPL पर कोई खतरा है? गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने दिया जवाब
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण को शुरु होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है।
जहां एक तरफ लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस लोगों की चिंता को बढ़ाने का काम कर रहा है।
हालांकि, IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण IPL पर कोई खतरा नहीं है।
बयान
कोरोना वायरस से IPL को कोई खतरा नहीं- पटेल
पटेल से जब पूछा गया कि क्या कोरोना वायरस से IPL को कोई खतरा है तो उन्होंने कहा, "फिलहाल तो इससे कोई खतरा नहीं है और हम परिस्थितियों पर निगाह बनाए हुए हैं।"
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी IPL या फिर 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही सीरीज़ पर किसी खतरे से इंकार किया।
गांगुली ने कहा, "भारत में कुछ नहीं है। हमने तो इसके बारे में कोई मंत्रणा ही नहीं की है।"
जानकारी
12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु होगी वनडे सीरीज़
दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारत आ रही है जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज़ के अन्य दो मुकाबले 15 और 18 मार्च को खेले जाएंगे।
IPL 2020
29 मार्च से शुरु होगा IPL 2020
IPL 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी और इसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस साल केवल रविवार को ही एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे तो वहीं रोजाना होने वाला एक मुकाबला रात 08:00 बजे से शुरु होगा।
इस साल का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा तो वहीं ग्रुप स्टेज की समाप्ति 17 मई को होगी।
कोरोना का प्रभाव
कोरोना के चलते लगातार रद्द हो रहे हैं स्पोर्टिंग इवेंट
15 मार्च को जापान में होने वाली रेस वॉक चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है और इसमें 13 भारतीय एथलीट्स को हिस्सा लेना था।
27-29 मार्च के बीच किर्गिस्तान में होने वाली ओलंपिक क्वालीफाइंग रेसलिंग टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया गया है।
वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप रद्द होने से भारतीय एथलीट दुती चंद की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
वहीं, टोक्यो ओलंपिक के भी समय पर आयोजित कराए जाने को लेकर दुविधा पैदा हो गई है।
कोरोना वायरस
भारत में भी आ चुका है कोरोना वायरस
चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 3,000 से ज़्यादा लोगों की जान ली है।
भारत में भी इस वायरस ने एंट्री ले ली है। पहले केरल के तीन लोगों में ये वायरस सामने आया था जो अब ठीक हो चुके हैं, लेकिन हाल ही में दिल्ली और तेलंगाना के बाद कई लोगों में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है।
इटली से भारत आए 15 लोगों में भी कोरोना वायरस के लक्षण हैं।