IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
भले ही अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक भी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन उन्हें दर्शकों से काफी ज़्यादा प्यार मिला है। RCB के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेट दो सबसे चहेते क्रिकेटर्स खेलते हैं। 2016 में वे खिताब जीतने के करीब पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद के सीजन उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं RCB की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन पर।
ये होंगे पांच खतरनाक बल्लेबाज
IPL में RCB के लिए पांच शतक लगा चुके क्रिस गेल इस इलेवन में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे। इस जोड़ी ने RCB को कई बार बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। तीसरे नंबर पर महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और चौथे नंबर पर वर्तमान समय के बेस्ट विराट कोहली मौजूद हैं। कोहली फिलहाल IPL में सबसे ज्यादा 5,412 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 4,395 रन बना चुके डिविलियर्स पांचवें नंबर पर होंगे।
कैलिस होंगे टीम के मार्की ऑलराउंडर
कोलकाता नाइटराइडर्स जाने से पहले जैक्स कैलिस 2008 से लेकर 2010 तक RCB का अहम हिस्सा थे। अपने समय में उन्होंने RCB को अकेले दम पर कई मैच जिताए हैं। उन्होंने RCB के लिए 1,271 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट भी हासिल किए हैं। कैलिस छठे नंबर पर होंगे तो वहीं पवन नेगी सातवें नंबर टीम के दूसरे ऑलराउंडर होंगे। नेगी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी सहयोग दे सकते हैं।
जहीर और स्टेन करेंगे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई पूर्व भारतीय स्टार जहीर खान करेंगे जिनका साथ देने के लिए मौजूद होंगे डेल स्टेन। भले ही विनय कुमार और श्रीनाथ अरविंद टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, लेकिन जहीर का अनुभव उन्हें टीम में जगह दिलाता है। अनिल कुंबले और युजवेंद्र चहल के रूप में टीम में दो स्पिनर मौजूद होंगे। चहल ने टीम के लिए 100 विकेट लिए हैं।
RCB की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), राहुल द्रविड़, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, पवन नेगी, अनिल कुंबले, जहीर खान, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल।