IPL के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं डिविलियर्स
इंटरनेशनल क्रिकेट को 2018 में ही अलविदा कह चुके दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी जल्द ही हो सकती है। डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की खबरें लंबे समय से चल रही हैं और अब दक्षिण अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने उनकी वापसी का समय भी तय कर दिया है। बाउचर ने कहा है कि IPL के बाद डिविलियर्स खुद को नेशनल टीम के लिए उपलब्ध कर सकते हैं।
IPL के बाद खुद को नेशनल टीम के लिए उपलब्ध करें 'फ्री एजेंट्स'- बाउचर
बाउचर ने डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को 'फ्री एजेंट' बताते हुए कहा कि वे IPL के बाद खुद को नेशनल टीम के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "विश्व कप से पहले हमें कुछ मुकाबले खेलने हैं। एक जून से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के लिए इन खिलाड़ियों को खुद को उपलब्ध रखना होगा। यदि विश्व कप टीम में उन्हें जगह चाहिए तो फिर उन्हें खुद को उपलब्ध करना होगा।"
कोच बनने के बाद से ही डिविलियर्स को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं बाउचर
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल अपनी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया था और मार्क बाउचर को टीम को हेड कोच बनाया था। इसके अलावा पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट डॉयरेक्टर नियुक्त किया गया था। हेड कोच बनने के बाद ही बाउचर ने कहा था कि वह इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में डिविलियर्स के साथ जाना पसंद करेंगे और वह डिविलियर्स से टीम में वापसी के लिए बात करेंगे।
वापसी की बात को स्वीकार कर चुके हैं डिविलियर्स
बाउचर के अलावा उस समय टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान रहे फाफ डू प्लेसी ने भी डिविलियर्स से वापसी के बारे में बात करने का खुलासा किया था। तमाम लोगों के बयान आने के बाद डिविलियर्स ने कहा था, "मैं वापसी करना पसंद करूंगा। इसके लिए मैं डू प्लेसी, बाउचर और ग्रीम स्मिथ से बात कर रहा हूं।" डिविलियर्स ने यह भी साफ किया था कि मैनेजमेंट में आए बदलाव के कारण ही वापसी पर विचार कर रहे हैं।
टी-20 क्रिकेट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं डिविलियर्स
भले ही डिविलियर्स ने 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह आज भी पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हैं। डिविलियर्स ने पिछले IPL में 13 मैचों में 442 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 150 से ज़्यादा का था। पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग मजांसी सुपर लीग में डिविलियर्स ने नौ मैचों में 150 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट और 46 से ज़्यादा की औसत के साथ 325 रन बनाए।
टी-20 विश्व कप में टीम को मजबूत कर सकते हैं डिविलियर्स
2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वे 2020 टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। 2020 टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है। वर्तमान समय में देखें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम में क्विंटन डी कॉक के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। डिविलियर्स की वापसी टीम को मजबूती देगी और वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।