IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) सबसे सफल टीमों में से एक है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने लीग के पहले सीजन से लेकर अब तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तीन बार खिताब पर भी अपना कब्जा जमा चुकी है। सालों से लगातार सफलता हासिल करती आ रही CSK के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। एक नजर डालते हैं CSK की अब तक की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर।
हेडन और विजय होंगे टीम के ओपनर्स
अपनी इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी हमने मैथ्यू हेडन और मुरली विजय को दी है। हेडन ने अपने दिनों में CSK को लगातार आक्रामक शुरुआत दिलाई थी और उन्होंने टीम के लिए 32 मैचों में 36.90 की औसत के साथ 1,107 रन बनाए हैं। 103 IPL मैच खेल चुके विजय ने CSK के लिए 67 मैचों में 1,676 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं।
रैना तीसरे और चौथे नंबर पर होंगे हसी
IPL के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। 12 में से 10 सीजन खेलने वाली CSK के लिए रैना हर बार टीम का हिस्सा रहे हैं और अब तक 164 मैचों में 4,527 रन बना चुके हैं जिसमें 32 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। CSK के लिए 50 मैचों में 13 अर्धशतकों और एक शतक की बदौलत 1,768 रन बनाने वाले माइकल हसी चौथे नंबर पर होंगे।
पांचवें नंबर पर होंगे कप्तान धोनी
CSK को अपनी कप्तानी में तीन खिताब जिता चुके धोनी पांचवें नंबर पर होंगे। CSK के लिए धोनी 160 मैचों में 3,856 रन बना चुके हैं जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी टीम के कप्तान और विकेटकीपर होंगे।
टीम में होंगे ये तीन ऑलराउंडर्स
ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और वह CSK का महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्होंने CSK के लिए 89 मैचों में 104 विकेट लिए हैं और साथ ही 927 रन भी बनाए हैं। 909 रन बनाने और 91 विकेट लेने वाले अल्बी मोर्कल भी टीम के ऑलराउंडर होंगे। 102 मैचों में 865 रन बनाने 81 और विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा आठवें नंबर पर होंगे।
यह होगा टीम का गेंदबाजी आक्रमण
दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। इस जोड़ी ने 2018 में CSK को IPL खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। रविचंद्रन अश्विन भी लंबे समय तक इस टीम के लिए खेले हैं और हमेशा धोनी के फेवरिट रहे हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन मैच के शुरुआत में विकेट निकालने में सक्षम रहे हैं। मोर्कल और ब्रावो भी गेंदबाजी आक्रमण में सहयोग देने की क्षमता रखते हैं।
CSK की ऑल-टाइम बेस्ट इलेवन
मैथ्यू हेडन, मुरली विजय, सुरेश रैना, माइकल हसी, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, अल्बी मोर्कल, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर।