Page Loader
कोरोना वायरस: IPL के बाद अब BCCI ने सभी घरेलू मैचों को भी किया स्थगित

कोरोना वायरस: IPL के बाद अब BCCI ने सभी घरेलू मैचों को भी किया स्थगित

लेखन Neeraj Pandey
Mar 14, 2020
06:27 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने भारत में अपना प्रभाव काफी तेजी से दिखाना शुरु कर दिया है और इसको देखते हुए देश में खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की तिथि को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी थी। अब BCCI ने बताया कि भारत के सभी घरेलू क्रिकेट मैचों को भी स्थगित कर दिया गया है।

घरेलू मैच

इन घरेलू मैचों को किया गया स्थगित

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, "कोरोना वायरस के चलते भारत के सभी घरेलू मैचों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।" रोक लगाए गए मैचों में ईरानी कप, सीनियर विमेंस वनडे नॉकआउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर विमेन वनडे चैलेंजर, विमेन अंडर-19 वनडे नॉकआउट, विमेन अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉकआउट, विमेन अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी, विमेन अंडर-23 नॉकआउट, विमेंस अंडर-23 वनडे चैलेंजर के मुकाबले शामिल हैं।

IPL पर चर्चा

गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में हुई सात विकल्पों पर चर्चा

आज मुंबई में IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई जिसमें BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत सभी IPL टीमों के मालिक भी पहुंचे। IPL के करीबी सूत्र के मुताबिक, "मीटिंग में सात विकल्पों पर चर्चा हुई जिसमें IPL के मुकाबलों की संख्या घटाने पर भी बात की गई।" रिपोर्ट्स की मानें तो यदि 20 अप्रैल तक IPL की शुरुआत नहीं हो सकी तो यह सीजन रद्द किया जा सकता है।

IPL की शुरुआत

शुक्रवार को बढ़ाई गई थी IPL के शुरुआत की तारीख

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच BCCI पर लगातार IPL के आयोजन को लेकर दबाव बन रहा था। बीते शुक्रवार को ही BCCI ने IPL के शुरुआत की तारीख को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया था। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि यह निर्णय लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है। 15 अप्रैल से सीजन शुरु होने पर भी दर्शकों के स्टेडियम में जाने को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है।

रद्द हुई क्रिकेट सीरीज़

पिछले 24 घंटे में रद्द हो चुकी हैं ये क्रिकेट सीरीज़

पिछले 24 घंटे में क्रिकेट की दुनिया में एक के बाद एक तीन इंटरनेशनल सीरीज़ रद्द हुई हैं। सबसे पहले इंग्लैंड ने अपने श्रीलंका दौरे को रद्द कर दिया। उन्हें श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी थी। इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे दोनों वनडे मैचों को रद्द करने का फैसला लिया। आज सुबह ही न्यूजीलैंड ने भी अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर दिया।