IPL: दिल्ली कैपिटल्स की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में एक्टिव टीमों में केवल दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीम है जो अब तक एक भी बार फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। हालांकि, पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। पिछले 12 संस्करणों में दिल्ली के लिए कई बेहतरीन खिलाड़ी खेल चुके हैं और अपना जलवा बिखेर चुके हैं। एक नजर डालते हैं दिल्ली कैपिटल्स की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन पर।
सहवाग और दिलशान की मौजूदगी में ये होंगे टॉप-बेस्ट बल्लेबाज
लीग के शुरुआती कुछ सीजन में दिल्ली के पास उस समय के सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक वीरेन्द्र सहवाग मौजूद थे। उन्होंने हर बार दमदार शुरुआत दिलाकर अपनी टीम को विपक्षी पर बढ़त दिलाई थी। ओपनिंग के लिए सहवाग को तिलकरत्ने दिलशान का साथ मिलेगा जिन्होंने दिल्ली के लिए 615 रन बनाए हैं। तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर, चार पर दिनेश कार्तिक और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं।
सहवाग होंगे टीम के कप्तान
सहवाग ने 2008, 2009 और 2012 में दिल्ली को प्ले-ऑफ में पहुंचाया था और इसी कारण उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। वह दिल्ली के लिए 86 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,382 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
मॉरिस होंगे टीम के ऑलराउंडर
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के साथ दिल्ली को काफी सफलता मिली है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देकर दिल्ली को कई करीबी मैच जिताए हैं। मॉरिस ने 2016 से 2019 तक दिल्ली के लिए खेलते हुए 427 रन बनाने के अलावा 41 विकेट भी हासिल किए हैं। उनके हमवतन जेपी डुमिनी भी टीम में शामिल होंगे। डुमिनी ने हमेशा टीम में अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है।
रबाडा और उमेश करेंगे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई
कगीसो रबाडा की मौजूदगी में दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। पिछले सीजन आंद्रे रसेल के खिलाफ उनके यॉर्कर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दूसरे छोर से रबाडा का साथ देने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव मौजूद होंगे। IPL के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले अमित मिश्रा स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम स्पिन में उनका साथ देंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की ऑल-टाइम बेस्ट इलेवन
वीरेन्द्र सहवाग (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, जेपी डुमिनी, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, उमेश यादव और शाहबाज नदीम।