पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने हाल ही में रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को लेकर टिप्पणी की थी। युवराज द्वारा की गई टिप्पणी को दलित समुदाय ने जातिगत टिप्पणी के रूप में लिया है और उन्हें युवराज की यह हरकत काफी नागवार गुजरी है। अब एक दलितों के अधिकार के लिए लड़ने वाले वकील राजेश कलसान ने युवराज के खिलाफ हरियाणा के हिसार में FIR दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने की क्रिकेटर की गिरफ्तारी की मांग
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक युवराज के खिलाफ हिसार के हांसी में FIR दर्ज कराई गई है। युवराज ने रोहित के साथ बातचीत के दौरान चहल और कुलदीप पर जातिगत टिप्पणी की थी। युवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले कलसान ने रोहित शर्मा के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि उन्होंने युवराज के टिप्पणी पर कोई प्रतिरोध नहीं किया। उन्होंने क्रिकेटर को गिरफ्तार करने की भी मांग की है।
लगातार सोशल मीडिया पर घसीटे जा रहे हैं युवराज
पिछले कुछ महीनों में युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। शाहिद अफरीदी के लिए ट्विटर पर पैसे इकट्ठे करने के मैसेज के लिए युवराज को ट्विटर पर खूब विरोध झेलना पड़ा था। ताजा मामले में भी युवराज को ट्विटर पर खूब विरोध झेलना पड़ा और वह भारत के नंबर वन ट्रेंड बने हुए थे। लोगों ने युवराज से मांफी मांगने को कहा था।
क्रिकेट के मैदान से दूर हैं युवराज
पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने वाले युवराज ने ग्लोबल टी-20 कनाडा में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह अबु धाबी टी-10 लीग में भी खेलते नजर आए थे। इस साल मार्च में खेली गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में युवराज इंडिया लेजेंड्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि, कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट को अधूरे पर ही रोक देना पड़ा था।
भारत के लिए ऐसा रहा है युवराज का प्रदर्शन
युवराज के नाम 40 टेस्ट में तीन शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1,900 रन दर्ज हैं। 304 वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक के साथ 8,701 रन दर्ज हैं। 58 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में युवराज ने 1,177 रन बनाए हैं।