
IPL: 2010 सीजन को याद करते हुए अश्विन बोले- CSK ने मुझे बैक नहीं किया था
क्या है खबर?
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्तमान समय के बेस्ट ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अश्विन ने लंबे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेला है।
भले ही वह CSK के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे, लेकिन 2010 सीजन में उन्हें दो खराब मैच के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।
अश्विन ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए करारे तमाचे जैसा था।
बयान
टीम से बाहर किया जाना करारे तमाचे जैसा था- अश्विन
ESPNCricinfo के लिए एक पोडकास्ट में संजय मांजरेकर से बात करते हुए अश्विन ने कहा कि 2010 सीजन में दो खराब मैचों के बाद उन्हें टीम से निकाला जाना उनके लिए करारे तमाचे जैसा था।
अश्विन ने कहा, "कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मुझसे ज़्यादा बात नहीं की थी और मुझे उस समय टीम द्वारा बैक नहीं किया गया था। मुझे लगा था कि फर्स्ट-क्लास की अपेक्षा टी-20 में गेंदबाजी करना आसान होगा।"
उथप्पा और बाउचर
उथप्पा और बाउचर ने की थी अश्विन की पिटाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉबिन उथप्पा और मार्क बाउचर ने अश्विन की खूब पिटाई की थी।
अश्विन ने कहा, "मैंने 14वां, 16वां, 18वां और 20वां ओवर फेंका और उस दौरान उथप्पा और बाउचर ने मुझे कड़वी सच्चाई से अवगत कराया। मुझे कोई विकेट नहीं मिला और मैंने 40-45 रन खर्च कर दिए जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया और हम हार गए।"
सवाल
क्यों CSK ने मुझे बैक नहीं किया- अश्विन
उस समय फ्रेंचाइजी होम गेम में फर्स्ट-18 से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को रिलीज कर देती थीं जिससे कि होटल के खर्च को कम किया जा सके। अश्विन भी टीम से बाहर होकर घर पर मैच देख रहे थे।
उन्होंने कहा, "मुझे बाहर कर दिया गया, मैं होटल छोड़कर अपने घर जाकर बैठा था। मुझे लगा कि मैं इससे डिजर्व करता था। मैं सोच रहा था कि आखिर क्यों CSK ने मुझे बैक नहीं किया।"
बयान
मुझे फ्लेमिंग से थी समस्या- अश्विन
अश्विन ने आगे कहा, "मुझे फ्लेमिंग से एक समस्या थी कि वह बात नहीं करते थे। मैं उनकी काफी इज्जत करता था, लेकिन वह बात नहीं करते थे। मैं घर बैठकर सोच रहा था कि एक दिन मैं सब बदल दूंगा।"
करियर
ऐसा रहा है अश्विन का CSK और भारत के लिए करियर
139 IPL मैचों में 125 विकेट लेने वाले अश्विन ने CSK के लिए 97 मैचों में 90 विकेट लिए हैं।
वह CSK के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल सके हैं।
अश्विन ने भारत के लिए 71 टेस्ट में 365, 111 वनडे में 50 और 46 टी-20 में 52 विकेट लिए हैं।
उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए लिमिटेड ओवर का मुकाबला खेला था।