WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बुधवार से आमने-सामने हो रही हैं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी ओर, भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
'द ओवल' की पिच में रेड-बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। यह पहली बार है जब इंग्लैंड में जून के महीने में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिच पर घास छोड़ी गई है जिससे शुरुआत में इस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। जो भी टीम टॉस जीतेगी पहली गेंदबाजी करना पसंद करेगी। शुरुआती दोनों दिन पिच से उछाल मिलने के चलते बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलना होगा, जल्दबाजी भारी पड़ सकती है।
कैसा रहेगा मौसत का हाल?
लंदन में खेले जाने वाले WTC फाइनल के शुरुआती तीन दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, चौथे दिन हल्की बारिश की संभावना है। मैच के दौरान दिन का तापमान 20 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया 44 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा और 29 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। पिछली बार दोनों टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने हुई थीं। तब भारत ने कंगारूओं को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।
WTC फाइनल से जुड़ी अहम जानकारी
WTC फाइनल जीतने वाली टीम को लगभग 13.2 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। उपविजेता टीम लगभग 6.6 करोड़ रुपये से संतोष करना होगा। पिछली बार WTC फाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अगर फाइनल मुकाबला किसी कारणवश ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता चुना जाएगा। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में बनने वाली 'ड्यूक गेंद' से खेला जाएगा। इस गेंद से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त फायदा मिलता है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली (8,416) इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (8,503) को पीछे छोड़ सकते हैं। अजिंक्य रहाणे (4,931) टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (890) टेस्ट क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा (264) टेस्ट विकेटों के मामले में पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी (266) को पिछे छोड़ने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अक्षर पटेल (50) पूर्व गेंदबाज चंद्रू बोर्डे (52) को पीछे छोड़ सकते हैं।