Page Loader
रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हर 49वीं गेंद पर लेते हैं विकेट, जानिए आंकड़े
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 विकेट चटकाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हर 49वीं गेंद पर लेते हैं विकेट, जानिए आंकड़े

Jun 02, 2023
01:08 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच कंगारू टीम को भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा से सावधान रहना होगा। जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हर 49वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं। वहीं मोहम्मद शमी हर 53वीं, उमेश यादव 57वीं और रविचंद्रन अश्विन 63वीं गेंद पर विकेट लेते हैं।

प्रदर्शन

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने 16 टेस्ट में 18.85 की औसत से 85 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में 31.27 की औसत से 40 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उमेश यादव ने 16 टेस्ट में 37.58 की औसत से 51 विकेट और अश्विन ने 22 मुकाबलों में 28.36 की औसत से 114 विकेट अपने नाम किए हैं।