कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के WTC फाइनल में पहुंचने तक का सफर? जानिए पूरे आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन के 'द ओवल' में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है, जबकि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया WTC के वर्तमान चरण 2021-23 शीर्ष पर रहने में कामयाब रहा था।
आइए ऑस्ट्रेलिया के फाइनल तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्तमान WTC की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से की थी।
इसी सीरीज से टीम के वर्तमान कप्तान कमिंस ने अपनी कप्तानी सफर का आगाज भी किया था। उस पूरी सीरीज के दौरान कंगारू इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर पूरी तरह से हावी नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद दिया। हालांकि, अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड ने कुछ अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
रिपोर्ट
पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन
WTC चरण के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम 25 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी।
3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट ड्रॉ होने के चलते नीरस साबित हुए। पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और बल्लेबाज ही पूरी तरह से हावी नजर आए।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट में 115 रन से जीत हासिल कर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। यह उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलियाई की एक यादगार सीरीज जीत रही।
जानकारी
श्रीलंका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रही सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की यात्रा की। वह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 10 विकेट से जीता था और दूसरा मैच श्रीलंका ने पारी और 39 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 2-0 से दी पटखनी
साल 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज को घर में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर शानदार क्रिकेट खेली।
मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 164 रन से और दूसरा 419 रनों के विशाल अंतर से जीतकर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया।
स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सीरीज में 3 शतकों की मदद से कुल 502 रन बनाते हुए अपनी काबिलियत दिखाई। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने सीरीज में 12 विकेट लिए थे।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शानदार लय को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बरकरार रखा। 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो मैच आराम से जीते तीसरा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। कंगारुओं ने सीरीज 2-0 से जीत ली।
रिपोर्ट
भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ
जीत के रथ पर सवार होकर भारत आई ऑस्ट्रेलिया टीम का विजय रथ भारतीय क्रिकेट टीम ने रोक दिया।
WTC फाइनल में जगह सुरक्षित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी। सीरीज के पहले दो मैचों में भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी।
स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए तीसरा टेस्ट जीता था। अंतिम टेस्ट ड्रा पर समाप्त होने के चलते भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली।
रिपोर्ट
WTC अंक तालिका में शीर्ष पर रहा ऑस्ट्रेलिया
भारत दौरे पर तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में अपनी जगह बना ली थी।
इस चरण में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें से उसने 11 मैच जीते, 3 हारे और 5 ड्रॉ रहे। कंगारू टीम 66.67% के PTC अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही।
विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया को पहले WTC चरण (2019-21) में तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा था।