Page Loader
WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने झटके हैं 85 विकेट, जानिए आंकड़े 
रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते आए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने झटके हैं 85 विकेट, जानिए आंकड़े 

Jun 02, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार उतर चुका है। अब भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में खेलती नजर आएगी। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में होना है। इस खिताबी मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इस फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चैंपियन बनाने वाले रविंद्र जडेजा पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।

करियर

शानदार रहा है जडेजा का टेस्ट करियर 

जडेजा ने अब तक 64 टेस्ट खेले हैं और 24.22 की औसत से 264 विकेट झटके हैं। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल लिए है। इसके साथ ही 1 टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 2 बार 10 विकेट ले चुके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/42 की रही है। उन्होंने 59.5 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में जडेजा ने 35.91 की औसत से 2,658 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।

प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 विकेट ले चुके हैं जडेजा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने 16 टेस्ट में 18.85 की औसत से 85 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत के लिए उनसे ज्यादा विकेट हरभजन सिंह (95), अनिल कुंबले (111) और रविचंद्रन अश्विन (114) ने लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल लिए है। बल्लेबाजी में उन्होंने 16 मुकाबलों में 522 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जमाए हैं।

गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन 

डेविड वार्नर के खिलाफ जडेजा ने 9 पारियों में गेंदबाजी की है और 4 बार उन्होंने वार्नर को आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने जडेजा के खिलाफ 59 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ को जडेजा ने 7 बार आउट किया है। 18 पारियों में स्मिथ ने जडेजा के खिलाफ 232 रन बनाए हैं। मार्नस लाबुशेन को जडेजा 5 बार आउट कर चुके हैं। उन्होंने जडेजा के खिलाफ 11 पारियों में 97 रन बनाए हैं।

WTC

जडेजा का WTC के दूसरे चक्र में प्रदर्शन 

WTC के दूसरे चक्र में जडेजा का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 12 मुकाबले खेले हैं और 23.23 की औसत से 43 विकेट झटके हैं।उनकी इकॉनमी रेट 2.40 की रही है। इस दौरान जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। उन्होंने 4 विकेट हॉल 3 बार और 5 विकेट हॉल भी 3 बार लिया है। WTC का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है। वहां उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 23 विकेट झटके हैं।