
WTC फाइनल: 'द ओवल' में बेहद खराब रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जानिए रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए कमर कस चुकी हैं।
दोनों टीमों के बीच 7 जून से WTC के वर्तमान चरण का खिताबी मुकाबला लंदन के प्रतिष्ठित 'द ओवल' मैदान में खेला जाएगा।
फिलहाल दोनों टीमें फाइनल मुकाबले की तैयारियों के लिए कड़ा परिश्रम कर रही हैं।
वैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैदान 'अशुभ' रहा है। यहां उसका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है जहां अन्य मैदानों पर रहा है।
रिपोर्ट
पूरे इंग्लैंड में इसी मैदान पर है ऑस्ट्रेलिया का सबसे खराब रिकॉर्ड
इंग्लैंड में 140 से अधिक वर्षों के टेस्ट क्रिकेट में सफर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का 'द ओवल' में सबसे खराब रिकॉर्ड रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1880 में खेला था।
दक्षिण लंदन के प्रसिद्ध स्थल पर कंगारू टीम 38 टेस्ट में से केवल 7 में जीत हासिल कर पाई है।
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 18.42 का है, जो पूरे इंग्लैंड में सबसे खराब है।
रिपोर्ट
पिछले 50 साल में केवल 2 मैच जीती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में 29 मैचों में 43.59 प्रतिशत की सफलता दर से 17 जीत हासिल की है।
यह मेजबान इंग्लैंड के 141 मैचों में 39.72 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका के 33.33 प्रतिशत से बेहतर है।
हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया की सफलता दर 34.62 प्रतिशत, ट्रेंट ब्रिज में 30.43 प्रतिशत और ओल्ड ट्रैफर्ड और एजबेस्टन में क्रमश: 29.03 प्रतिशत और 26.67 प्रतिशत है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पिछले 50 सालों में 'द ओवल' में सिर्फ 2 बार ही जीती है।
रिपोर्ट
भारत को 40 साल पहले इस मैदान पर मिली थी अंतिम टेस्ट जीत
WTC फाइनल की दूसरी टीम भारत के लिए भी इस मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।
भारत ने यहां खेले 14 में से केवल टेस्ट मैच 2 ही जीते हैं। इसी तरह 7 ड्रा खेले हैं और 5 में हार मिली है।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को साल 2021 में इंग्लैंड पर 157 रन से जीत मिली थी।
यह बीते 40 साल में भारत की इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत थी।
रिपोर्ट
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।