
WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में ये हो सकती है भारत की संभावित एकादश
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
भारत 2021-23 के WTC चक्र में दूसरे स्थान पर था। इस मुकाबले से पहले भारत के कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए हैं।
जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी इस मैच में नजर नहीं आएंगे।
ऐसे में फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश क्या हो सकती है, आइए उसपर एक नजर डालते हैं।
सलामी बल्लेबाज
रोहित और गिल हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज
केएल राहुल चोट के कारण फाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।
'द ओवल' के मैदान पर रोहित टेस्ट क्रिकेट में शतक भी लगा चुके हैं। गिल 2021 के WTC फाइनल में भी टीम का हिस्सा थे।
गिल इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गिल ने 3 शतक लगाए थे।
मध्यक्रम
ऐसा हो सकता है टीम का मध्यक्रम
अनुभवी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में भारत के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
पुजारा अभी चल रहे काउंटी चैंपियनशिप सीजन में खूब रन बना रहे हैं और वह पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में ही हैं।
कोहली और रहाणे ने हाल ही में समाप्त हुए IPL में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
रहाणे को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में रखा गया है। पुजारा नंबर-3, कोहली नंबर-4 और रहाणे नंबर-5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर को लेकर चल रही है कड़ी टक्कर
केएस भरत और ईशान किशन के बीच विकेटकीपर की जगह को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वह कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि ईशान में पंत जितना तेज खेलने की काबिलियत है और उन्हें मौका मिलना चाहिए।
ईशान अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनका IPL 2023 अच्छा गया है।
ऑलराउंडर
इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल रही कड़ी टक्कर
रविंद्र जडेजा का सातवें स्थान पर खेलना तय माना जा रहा है। वह इस समय गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आठवें स्थान के लिए शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।
अगर ओवल में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थिती रही तो शार्दुल टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैचों में शार्दुल ने 8 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
तेज गेंदबाज
3 तेज गेंदबाज आ सकते हैं नजर
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय माना जा रहा है और उमेश यादव और जयदेव उनादकट में किसी एक को मौका मिल सकता है।
उमेश के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है। उनादकट चोट के कारण IPL से बाहर हो गए थे।
उमेश की तेज गेंदबाजी ओवल की पिचों पर कारगर उपयोगी हो सकती है। शमी और सिराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ने IPL में शानदार गेंदबाजी की थी।
जानकारी
भारत की संभावित एकादश
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।