IPL 2023: MI के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। पिछले सीजन की उपविजेता टीम RR इस सीजन में भी शानदार लय में नजर आ रही है। टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। MI सीजन में फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। आइए मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
MI की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ और अरशद खान। RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
MI के इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर। RR के इम्पैक्ट प्लेयर: डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, रियान पराग, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन।
IPL इतिहास का 1,000वां मैच
MI और RR के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला IPL के इतिहास का 1,000वां मैच है। दुनिया की सबसे सफलतम क्रिकेट लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। लीग का पहला मैच 18 अप्रैल, 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था। KKR ने उस मुकाबले को 140 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीता था। सबसे अधिक खिताब MI (5) ने जीते हैं उसके बाद CSK (4) का नंबर है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
MI और RR के बीच IPL में अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। MI ने इनमें से 15 मैच में जीत हासिल की है, जबकि RR ने 13 मुकाबले जीते हैं। इस बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें से दोनों ने ही 1-1 मैच में जीत दर्ज की थी। यह इस सीजन में दोनों के बीच यह पहला मुकाबला है।
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में 105 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स (133* बनाम MI, 2015) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, बनाम CSK, 2011) ने की थी। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर RCB (235/1 बनाम MI 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI 2008) ने बनाया है।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली MI अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इनमें से 3 जीते हैं और 4 हारे हैं। टीम की नेट रन रेट (NRR) -0.620 का है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और इनमें से 5 जीते हैं और 3 हारे हैं। टीम की NRR +0.939 का है।