Page Loader
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में विश्व की पहले नंबर की टीम बनी, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा 
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है (तस्वीर: ट्विटर/@CricCrazyJohns)

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में विश्व की पहले नंबर की टीम बनी, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा 

May 02, 2023
02:06 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खबर आई है। टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टीम 116 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच है। WTC फाइनल 7-11 जून तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। यहीं पर जून, 2025 में होने वाले WTC के अगले चरण 2023-25 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।

टीम 

15 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 से हटी 

ऑस्ट्रेलिया पिछले 15 महीने से दुनिया की नंबर-1 टीम थी। भारतीय टीम के 121 अंक हो गए हैं, वहीं तीसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम है। बाकी टीमों में ज्यादा बदलाव नहीं है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम शीर्ष-10 टीमों से बाहर हुई है। ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में पिछले दिनों केवल भारतीय टीम ने टक्कर दी है। उन्होंने पिछली 4 सीरीज अपने नाम की है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

प्रदर्शन 

पिछले दिनों कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

भारतीय ने WTC के 2021-23 चरण में 18 मैच खेले जिनमें से 10 जीते, 5 हारे और 3 ड्रॉ खेले। 58.8 अंक प्रतिशत के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। भारत ने उद्घाटन WTC चरण के फाइनल में भी क्वालीफाई किया था। हालांकि, फाइनल में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम हार की भरपाई करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया चाहेगी।

WTC

इस टीम के साथ WTC फाइनल खेलेगा भारत 

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम ने 7 बल्लेबाज, 3 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को टीम में मौका दिया है। शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। भारतीय टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम से भिड़ने वाली है भारत 

पैट कमिंस को WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है। टीम में मिचेल मार्श और मैथ्यू रैनशॉ को भी मौका दिया गया है। डेविड वॉर्नर ने भी 17 सदस्यों वाली टीम में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है:- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।