Page Loader
WTC फाइनल से पहले शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- भारतीय टीम जीत सकती है ट्रॉफी 
शास्त्री बोले भारतीय क्रिकेट टीम ट्रॉफी जीत सकती है (तस्वीर: ट्विटर/@RaviShastriOfc)

WTC फाइनल से पहले शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- भारतीय टीम जीत सकती है ट्रॉफी 

Jun 03, 2023
01:02 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 जून से लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चेतावनी दी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शास्त्री ने कहा, "हर कोई कह रहा है कि ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा टीम है क्योंकि हम इंग्लैंड में खेल रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक खराब दिन आपके मौके को बर्बाद कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया को भी बहुत सावधान रहने की जरूरत है।"

फाइनल

टीम ट्रॉफी जीतने के लिए काफी अच्छी है- शास्त्री

शास्त्री ने कहा, "आपको प्रतिस्पर्धा करनी है। कभी-कभी आपको अपने रास्ते पर चलने के लिए थोड़े भाग्य की भी आवश्यकता होती है। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। हमने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। मैं हमेशा कहता हूं कि यह टीम ट्रॉफी जीतने के लिए काफी अच्छी है।" उन्होंने कहा, "जब मैं वहां था तो मैं भी यही कहता था। पिछले 3-4 सालों में मुझे लगा कि टीम ICC ट्रॉफी जीतने के लिए काफी अच्छी है।"