Page Loader
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: दुशमंथा चमीरा ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
चमीरा ने सीरीज में 6 विकेट चटकाए (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialSLC)

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: दुशमंथा चमीरा ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 07, 2023
02:15 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए आखिरी वनडे को श्रीलंका ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हम्बनटोटा में खेले गए इस मैच में दुशमंथा चमीरा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 7 की इकॉनमी से 63 रन देकर 4 विकेट झटके। वनडे में उनका यह पहला 4 विकेट हॉल है। वह 43 वनडे में 34.67 की औसत से 46 विकेट चटका चुके हैं।

प्रदर्शन

चमीरा ने सीरीज में 6 विकेट अपने नाम किए

चमीरा ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर रहमत शाह कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर में चमीरा ने नजीबुल्लाह जरदान को हसरंगा के हाथों कैच आउट कराया। वहीं 15वें ओवर में मोहम्मद नबी को पगबाधा (LBW) आउट किया। शानदार प्रदर्शान के लिए चमीरा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में 6 विकेट अपने नाम किए।