भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च, तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग है डिजाइन
भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर ने गुरुवार को नई जर्सी लॉन्च की। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम नई जर्सी में नजर आने वाली है। 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अभी इंग्लैंड पहुंच चुके भारतीय खिलाड़ी नई किट से ही अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने ही एडिडास के साथ मार्च, 2028 तक के लिए अनुबंध किया था।
तीनों फॉर्मेट की अलग-अलग जर्सी
टीम के पास वनडे, टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अलग-अलग डिजाइन की जर्सी होगी। जर्सी लॉन्च का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। तीन जर्सियों को हवा में उड़ाया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुरुषों और महिलाओं की सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अलावा, एडिडास भारत-A (पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम), भारत-B (पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम), भारत अंडर-19 पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम का किट स्पॉन्सर है।