Page Loader
अब तक कैसा रहा है ट्रेंट बोल्ट का वनडे करियर? आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन

अब तक कैसा रहा है ट्रेंट बोल्ट का वनडे करियर? आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 20, 2021
03:38 pm

क्या है खबर?

शनिवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दिलाई है। 2012 में वनडे पदार्पण करने वाले बोल्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। स्विंग और गति के लिए मशहूर बोल्ट अनुकूल परिस्थितियों में किसी भी बल्लेबाजी क्रम को बिखेरने का दम रखते हैं। आइए आंकड़ों में जानते हैं बोल्ट कैसा रहा है बोल्ट का वनडे करियर।

हालिया प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ बोल्ट ने की धारदार गेंदबाजी

बोल्ट ने परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए काफी धारदार गेंदबाजी की और शुरुआत में ही बांग्लादेश का स्कोर 19/2 कर दिया। उन्होंने सीधी गेंद पर तमीम इकबाल को पगबाधा किया और दो गेंद बाद शॉर्ट गेंद पर सौम्य सरकार का विकेट हासिल किया। अंत में उन्होंने कटर और नकल गेंद की मदद से बांग्लादेश के अंतिम दो विकेट चटकाए और पूरी टीम को 131 के स्कोर पर समेट दिया।

वनडे करियर

ऐसा रहा है बोल्ट का वनडे करियर

बोल्ट ने 91 वनडे मैचों में 24.85 की औसत के साथ 168 विकेट हासिल किए हैं। वह वनडे में सातवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज हैं। 34 रन देकर सात विकेट लेने के बेस्ट प्रदर्शन के साथ बोल्ट अब तक आठ बार पारी में चार या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 168 में से 115 विकेट अपने घर में लिए हैं। घर में वह पांच बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

रिकॉर्ड

बोल्ट ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 8.5 ओवर की गेंदबाजी के बाद 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान में तीसरी बार चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं। वह इस मैदान में तीन बार ऐसा करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं। कोई अन्य गेंदबाज इस मैदान पर एक से अधिक बार पारी में चार या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सका है।

वनडे विश्व कप

एक वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज हैं बोल्ट

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 2015 क्रिकेट विश्व कप में बोल्ट ने नौ मैचों में 16.86 की औसत और 4.36 की इकॉनमी के साथ 22 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (22) के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह एक वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के नौ मैचों में 21 विकेट लिए थे।