वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
न्यूजीलैंड में खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 134 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। सीरीज का अंतिम टेस्ट 11 दिसंबर से खेला जाएगा, जिससे किवी कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं। दरअसल, विलियमसन पहली बार पिता बनने वाले हैं, जिस कारण से उन्होंने दूसरा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान टॉम लैथम संभालेंगे।
विलियमसन ने घर पर ही रहने का फैसला किया- गैरी स्टीड
गुरुवार की सुबह ही विलियमसन न्यूजीलैंड टीम को छोड़कर अपने घर चले गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि वह टीम के साथ दोपहर तक जुड़ जाएंगे और शुक्रवार से होने वाले मैच में हिस्सा लेंगे। लेकिन मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बाद में स्पष्ट किया कि विलियमसन ने घर पर ही रहने का फैसला किया है। ऐसे में पिछले मैच में अपना डेब्यू करने वाले विल यंग दूसरे मैच में नंबर तीन पर खेलेंगे।
विलियमसन की गैरमौजूदगी में विल यंग के पास अच्छा मौका- स्टीड
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि विलियमसन की गैरमौजूदगी में विल यंग के पास अच्छा मौका होगा। स्टीड ने कहा, "स्वाभाविक है कि विल नंबर तीन पर खेलेंगे और साथ ही उनके लिए यह एक बड़ा अवसर होगा। निश्चित रूप से हम वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं। पिछले टेस्ट में हमने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि हम ऐसा ही प्रदर्शन दोहरा पाएंगे।"
कोच स्टीड ने विलियमसन को लेकर पहले ही दिए थे संकेत
किवी कोच गैरी स्टीड ने पहले ही संकेत दिए थे कि विलियमसन कुछ टेस्ट मिस कर सकते हैं और यदि वह ऐसा करते हैं तो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं होगी। स्टीड ने आगे कहा था, "एक पिता के रूप में आपको अपने पहले बच्चे के जन्म के समय मौजूद होने का मौका जीवन में एक ही बार मिलता है और मुझे पता है कि केन के लिए भी यह महत्वपूर्ण है।"
पहले टेस्ट में विलियमसन ने जड़ा था दोहरा शतक
हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में कप्तान विलियमसन जब बल्लेबाजी करने आए थे तब न्यूजीलैंड ने 14 के स्कोर पर अपना एक विकेट गंवा दिया था। विलियमसन ने इसके बाद 251 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 519/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। टेस्ट क्रिकेट में यह विलियमसन का तीसरा दोहरा शतक था। इसके अलावा यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया।
न्यूजीलैंड ने पारी और 134 रनों से जीता था पहला टेस्ट
हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 519/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। पहली पारी में वेस्टइंडीज 138 रनों पर ही सिमट गई। फॉलो-ऑन के चलते दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज ब्लैकवुड (104) के शतक के बावजूद 247 रन ही बना सकी।