
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: बोल्ट की घातक गेंदबाजी से पहले वनडे में जीता न्यूजीलैंड, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
डुनेडिन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले खेलते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी किवी गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रही और 42वें ओवर में ही 131 के स्कोर पर ढेर हो गई।
जवाब में छोटे से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीता न्यूजीलैंड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही और टीम ने 42 के स्कोर तक तमीम इकबाल (13), लिटन दास (19) और सौम्य सरकार (0) के विकेट गंवा दिए।
इसके बाद भी टीम ने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और 131 पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट (4/27) ने घातक गेंदबाजी की।
जवाब में न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोलस (49*) और मार्टिन गप्टिल (38) की पारियों की बदौलत 22वें ओवर में जीत हासिल की।
ट्रेंट बोल्ट
बोल्ट ने झटके चार विकेट, किया ये कारनामा
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 8.5 ओवर की गेंदबाजी के बाद 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
उन्होंने डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान में तीसरी बार चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
वह इस मैदान में तीन बार ऐसा करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
पहले वनडे में बोल्ट ने कप्तान तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, तस्किन अहमद और हसन महमूद को अपना शिकार बनाया है।
हेनरी निकोलस
निकोलस ने रनों के मामले में फुलटन और राइडर को पीछे छोड़ा
लक्ष्य का पीछा करते हुए हेनरी निकोलस ने 53 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 49* रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने वनडे में रन बनाने के मामले में पीटर फुलटन (1334) और जेसी राइडर (1362) को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें निकोलस के अब 50 वनडे में 37.24 की औसत से 1,378 रन हो गए हैं। अपने वनडे करियर में उन्होंने अब तक एक शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
रिकार्ड्स
न्यूजीलैंड टीम ने बनाए ये रिकार्ड्स
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को अपने घर पर 15 वनडे मैचों में हराया है। अब तक बांग्लादेश न्यूजीलैंड को उसके घर पर हराने में सफल नहीं हुआ है।
इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और विल यंग ने अपना वनडे डेब्यू किया और यह चौथी बार न्यूजीलैंड की ओर से घरेलू सीरीज में तीन खिलाड़ियों ने एक साथ डेब्यू किया है।