ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू
क्या है खबर?
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने जापान की अकाने यामागूछी को 16-21, 21-16, 21-19 के अंतर से हराते हुए ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भले ही सिंधू को पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अगले दो सेट में जीत हासिल की। तीसरा सेट 19-19 की बराबरी पर होने के दौरान सिंधू ने अहम अंक हासिल किए।
टूर्नामेंट में प्रदर्शन
टूर्नामेंट में ऐसा रहा है सिंधू का प्रदर्शन
ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी सिंधू ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक वह अधिकतर मैचों में अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रही हैं। उन्होंने मलेशिया की सोनिया चियाह को 38 मिनट में 21-11, 21-17 के अंतर से हराया था।
इसके बाद उन्होंने डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन को 21-8, 21-8 के अंतर से हराया था। अब उन्होंने क्वार्टरफाइनल में यामागूछी को मात दी है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सिंधू और यामागूछी का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही सिंधू ने यामागूछी के खिलाफ अपने हेड टू हेड रिकॉर्ड को और सुधार लिया है। अब उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड 11-7 हो गया है। इससे पहले सिंधू ने 2018 BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में यामागूछा को हराया था।
हालांकि, 2018 के बाद से वह जापानी खिलाड़ी को नहीं हरा सकी थीं। पिछले तीन मैचों में यामागूछी ने सिंधू को लगातार हराया था।
2021
सिंधू के लिए ऐसा रहा है 2021
योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में ही सिंधू को बाहर होना पड़ा था। उन्हें मिया ब्लिचफेल्ट ने 21-16, 24-26, 13-21 के अंतर से हराया था। टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में सिंधू ने अपने तीन में से दो मैच गंवाए थे। स्विस ओपन के फाइनल में उन्हें कैरोलिना मरीन के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी।
अन्य मैच
लक्ष्य सेन और भारतीय महिला डबल्स जोड़ी को मिली हार
ऑल इंग्लैंड ओपन के अंतिम-8 में जगह बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बने लक्ष्य सेन को नीदरलैंड के मार्क कैलूव के खिलाफ 17-21, 21-16, 17-21 के अंतर से हार झेलनी पड़ी है। 19 वर्षीय सेन का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की सेलेना पिक और चेरिल सिनेन के खिलाफ 22-24, 12-21 की हार झेलनी पड़ी है।