कोरोना वायरस: एशिया बनाम वर्ल्ड इलेवन टी-20 स्थगित, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ पर भी पड़ा असर
कोराना वायरस ने दुनियाभर में अपना प्रभाव दिखा दिया है और इसके चलते लगातार खेलों के आयोजन पर प्रभाव पड़ रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इसी महीने एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज़ कराने वाला था। अब कोरोना के चलते BCB ने फिलहाल इन मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मुंबई में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।
फिलहाल मैच स्थगित कर दिए गए हैं- BCB प्रेसीडेंट
BCB प्रेसीडेंट नजमुल हुसैन को कोट करते हुए espncricinfo ने लिखा, "इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जिन लोगों को इसमें हिस्सा लेना था वे यहां आने या फिर मैच के बाद यहां से जाने में सक्षम होंगे। काफी सारी पाबंदी लगाई जा चुकी हैं तो हमने प्रोग्राम में बदलाव किया है।" हुसैन ने आगे कहा कि फिलहाल के लिए मैच स्थगित कर दिए गए हैं। ये मैच आगे कब खेले जाएंगे, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
संगीतकार एआर रहमान का कार्यक्रम भी स्थगित
ऑस्कर जीत चुके भारतीय संगीतकार एआर रहमान का एक कार्यक्रम शेरे बंग्ला स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम भी शेख मुजीबर की जन्म शताब्दी के जश्न के लिए ही कार्य जाना था।
दोनों टीमों के लिए खेलने वाले थे कई दिग्गज खिलाड़ी
ICC से दर्जा प्राप्त इन दो टी-20 मैचों के लिए एशिया और वर्ल्ड इलेवन ने अपनी-अपनी टीमें भी घोषित कर दी थीं। एशिया इलेवन की टीम में सबसे ज्यादा छह भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज भी हैं। वर्ल्ड इलेवन की टीम में क्रिस गेल और केरान पोलार्ड के रूप में विश्व के दो सबसे बड़े टी-20 प्लेयर्स शामिल हैं। फाफ डू प्लेसी को वर्ल्ड इलेवन का कप्तान बनाया गया है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में नहीं जा सकेंगे दर्शक
भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ खेली जा रही है। टूर्नामेंट का तीसरा लेग पुणे में खेला जाना था, लेकिन कोरोना के कारण अब मुंबई के ही डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। अब तक भारी मात्रा में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे थे, लेकिन अब बचे हुए मुकाबले दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
कोरोना के कारण IPL पर भी मंडरा रहा है खतरा
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण 29 मार्च से शुरु होना है। कोरोना वायरस के लगभग 60 मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं और अब लोगों में इसको लेकर चिंता बढ़ रही है। हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट में एक वकील ने IPL के आयोजन को रोकने के लिए याचिका दायर की है जिस पर आज सुनवाई होनी है।
कोरोना के चलते इटली में रद्द हो गए हैं सभी स्पोर्ट्स इवेंट
इटली में कोरोना से 800 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 12,000 से ज़्यादा लोग इससे पीड़ित हैं। देश में फुटबॉल समेत सभी खेलों के आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सेरी ए क्लब युवेंट्स के लिए खेलने वाले डिफेंडर डेनिले रुगानी को भी कोरोना से पीड़ित पाया गया है। चैंपियन्स लीग राउंडर ऑफ-16 के मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं और प्रीमियर लीग का एक मुकाबला रद्द हो चुका है।