न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज के लिए किवी टीम घोषित, टेलर को नहीं मिली जगह
18 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। फिलहाल किवी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसकी समाप्ति के तीन दिन बाद ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 खेलना है। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में अनुभवी रॉस टेलर को जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं किन्हें मिली है इस टीम में जगह।
इस कारण बाहर हुए टेलर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान 181 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले डेवोन कोन्वे और ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह दी गई है और इसी कारण टेलर को बाहर बैठना पड़ा है। सिलेक्टर गैविन लार्सेन ने कहा, "फिलिप्स और कोन्वे को शामिल करने और केन की वापसी के कारण हमें टेलर को बाहर करना पड़ा है। निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाले टेलर को बाहर रखना हमारे लिए कठिन निर्णय रहा।"
पहले टी-20 में टीम की कप्तानी करेंगे सैंटनर
नियमित कप्तान केन विलियमसन फिलहाल छुट्टी पर हैं और वह दूसरे टी-20 से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। टिम साउथी भी टेस्ट मैच खेल रहे होने के कारण दूसरे टी-20 से पहले ही टीम से जुड़ेंगे। यही कारण है कि मिचेल सैंटनर पहले टी-20 में टीम की कप्तानी करेंगे। सैंटनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 में कप्तानी डेब्यू किया था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया था।
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी होगी न्यूजीलैंड टीम
पहले टी-20 के लिए किवी टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टोड एस्टल, डग ब्रेसवेल, मार्क चैंपमैन, डेवोन कोन्वे, जैकब डफी, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुग्लाइन, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), इश सोढ़ी और ब्लेयर टिक्नर। दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए किवी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमिसन, स्कॉट कुग्लाइन, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), इश सोढ़ी और टिम साउथी।
पाकिस्तान ने भी घोषित की है 18 सदस्यीय टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस रौफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज।
टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर से ईडन पार्क में होने वाले मैच से हो जाएगी। जिसके बाद दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा।