न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम, जानें कारण
न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 दिसंबर से शुरु हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान के कप्तान और टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। बाबर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर बैठना पड़ रहा है। फिलहाल टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें दोबारा चेक किया जाएगा।
बाबर के दाएं हाथ के अंगूठे में हुआ फ्रैक्चर
बाबर को थ्रो-डाउन के समय दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। एक्स-रे के बाद पता चला कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टर ने बाबर को कम से कम 12 दिन आराम करने की सलाह दी है। 18, 20 और 22 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैचों के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे और यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा।
उप-कप्तान शादाब भी नहीं हैं पूरी तरह फिट
टीम के उप-कप्तान शादाब खान भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ग्रोइन इंजरी के कारण शादाब प्रैक्टिस सेशन के दौरान केवल बल्लेबाजी ही कर सके थे। इसी चोट के चलते वह जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी नहीं खेल सके थे। फिटनेस की समस्या को देखते हुए उनके पहले टी-20 में खेल पाने की उम्मीदें बेहद कम दिखाई दे रही हैं। कप्तान और उप-कप्तान दोनो का चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय है।
सरफराज को दी जा सकती है कप्तानी
अगर शादाब पहले टी-20 के लिए फिट नहीं हुए तो फिर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को कप्तानी सौंपी जा सकती है। मोहम्मद रिजवान को भी एक टी-20 में कप्तानी करने का मौका दिया जा सकता है।
टी-20 सीरीज के लिए यह थी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस रौफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज।