पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने ठुकराया बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ने का ऑफर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया है।
BCB ने बांगर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट सलाहकार के रूप में काम करने का ऑफर दिया था।
हालांकि, कमेंट्री के नए रोल में दिखाई दे रहे बांगर ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया और इसके पीछे उन्होंने अपने निजी और प्रोफेशनल प्रतिबद्धता का कारण दिया है।
बयान
BCB के साथ भविष्य में कर सकता हूं काम- बांगर
बांगर ने बताया कि BCB ने उन्हें यह ऑफर आठ सप्ताह पहले ही दिया था, लेकिन इस बीच उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
उन्होंने PTI से कहा, "उन्होंने आठ सप्ताह पहले मुझे ऑफर दिया था। इस बीच मैंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए बढ़ा लिया जिससे मुझे निजी और प्रोफेशनल चीजों में तालमेल बिठाने में आसानी होगी। भविष्य में मैं BCB के साथ काम कर सकता हूं।"
भारतीय क्रिकेट टीम
पांच साल तक भारत के बल्लेबाजी कोच रहे थे बांगर
भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेलने वाले बांगर को 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था।
2019 तक वह टीम के साथ रहे और विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरा उनका भारतीय टीम के साथ आखिरी दौरा रहा।
उनकी जगह पर विक्रम राठौर को नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया।
रवि शास्त्री और भरत अरुण अपना पद बचाने में सफल रहे, लेकिन बांगर का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया गया।
अनुभव
लंबे समय से कोचिंग कर रहे हैं बांगर
बांगर ने इंडिया ए के साथ काम करने के बाद 2010 में कोच्चि टस्कर्स केरला के बल्लेबाजी कोच का पद संभाला।
2014 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब का असिस्टेंट कोच बनाया गया और सीजन के बीच में ही उन्हें हेड कोच बनाया गया। उस सीजन टीम फाइनल तक पहुंची थी।
वह तीन साल तक टीम के कोच बने रहे, लेकिन फिर BCCI के हितों के टकराव के कारण उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा।
नील मैकेंजी
फिलहाल मैकेंजी ही संभालेंगे यह पद- BCB
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज नील मैकेंजी लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।
BCB का कहना है कि जब तक टेस्ट के लिए उन्हें कोई मिल नहीं जाता तब तक मैकेंजी ही टेस्ट में भी टीम के साथ काम करेंगे।
बोर्ड का यह भी कहना है कि वे अन्य भी कई लोगों के साथ बात कर रहे हैं।