टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनने के करीब पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
वेलिंगटन में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 12 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही किवी टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने के बहुत करीब पहुंच गई है।
वेलिंगटन में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की है।
बता दें पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने मेहमान वेस्टइंडीज को पारी और 134 रनों से हराया था।
लेखा-जोखा
किवी टीम ने आसानी से जीता दूसरा टेस्ट
हेनरी निकोलस (174) के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 460 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में मेहमान टीम, किवी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और सिर्फ 131 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से साउथी और जैमिसन ने पांच-पांच विकेट लिए।
फॉल-ऑन के चलते वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए आई और 317 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज से जॉन कैम्पबेल, होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा ने अर्धशतक लगाए।
जानकारी
दूसरे टेस्ट में विलियमसन नहीं थे टीम का हिस्सा
विलियमसन पहली बार पिता बनने वाले हैं, जिस कारण से उन्होंने दूसरा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। उनकी गैरमौजूदगी में वेलिंगटन टेस्ट में टॉम लैथम ने कप्तानी की थी।
विलियमसन को लेकर कोच स्टीड ने कहा था, "एक पिता के रूप में आपको अपने पहले बच्चे के जन्म के समय मौजूद होने का मौका जीवन में एक ही बार मिलता है और मुझे पता है कि केन के लिए भी यह महत्वपूर्ण है।"
ICC टेस्ट रैंकिंग्स
पहली बार टेस्ट में शीर्ष के इतना करीब पहुंची है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के 116.375 अंक हो गए हैं और वह टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार नंबर एक टीम बनने के इतना करीब है। 116.461 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर है। वहीं भारत (114) तीसरे स्थान पर है।
इस साल किवी टीम ने पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच में हार जबकि चार मुकाबलों में जीत हासिल की है।
न्यूजीलैंड ने अपने घर पर पिछले 15 टेस्ट मैचों में शिकस्त नहीं झेली है।
अंक तालिका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसी है टीमों की स्थिति
वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड (62.5%) ने इंग्लैंड (60.8%) को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें इस सूची में ऑस्ट्रेलिया (82.2%) शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि भारत (75.0%) दूसरे पायदान पर स्थित है।
अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा, ऐसे में भारतीय टीम के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अहम रहने वाली है।