ट्विटर (X) यूजर अब छिपा सकते हैं अपना ब्लू टिक, जानिए कैसे
एलन मस्क द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) के ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस बनाए जाने के बाद कोई भी यूजर एक निर्धारित चार्ज देकर ब्लू टिक खरीद सकता है। इससे ब्लू टिक की विश्वसनीयता में कमी आई है और कुछ मामलों में ब्लू टिक यूजर्स का मजाक भी उड़ाया जाता है। अब X अपने यूजर्स को ब्लू टिक को छिपाने की सुविधा दे रही है। इसे छिपाने के बाद भी यूजर्स अन्य सुविधाओं का लाभ जारी रख पाएंगे।
नए फीचर से यूजर्स के प्रोफाइल और पोस्ट से हट जाएगा ब्लू टिक
रिपोर्ट के मुताबिक, X ने अपने वेरिफिकेशन पेज के एक नोट में कहा कि ब्लू सब्सक्राइबर यूजर द्वारा नए फीचर को एक्टिव किए जाने के बाद उनके प्रोफाइल और पोस्ट से ब्लू टिक हट जाएगा। हालांकि, यह भी कहा गया कि कुछ जगहों और फीचर्स में चेकमार्क दिखता रहेगा, जिससे यह पता चल जाएगा कि यूजर के अकाउंट में ब्लू सब्सक्रिप्शन एक्टिव है। नोट में कहा गया कि चेकमार्क छिपाए जाने के बाद कुछ फीचर्स उपलब्ध नहीं होंगे।
ऐसे छिपाएं ब्लू टिक
ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को अपने X ब्लू टिक को छिपाने के लिए स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में बांयी तरफ स्थित प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो मीनू खुलेगा उसमें सेटिंग और फिर प्राइवेसी का विकल्प सेलेक्ट करना होगा। अब ब्लू सेटिंग सेक्शन में प्रोफाइनल कस्टमाइजेशन का विकल्प चुनें। अब हाइड योर ब्लू चेकमार्क (अपना नीला चेकमार्क छिपाएं) विकल्प के बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें।
ब्लू टिक छिपाकर साइबर बुलिंग से बच सकते हैं यूजर
X के ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को 900 रुपये प्रति माह और वेब यूजर्स को 650 रुपये प्रति माह चार्ज देना होता है। ब्लू सब्सक्राइबर को ब्लू टिक के अलावा पोस्ट एडिट करने, लंबी वीडियो क्लिप शेयर करने, यूजर्स की रैंकिंग को प्राथमिकता देने सहित कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। अब ब्लू टिक को छिपाकर यूजर साइबर बुलिंग से बच सकते हैं और अन्य फीचर्स का लाभ लेना जारी रख सकते हैं।
बदल दी गई ट्विटर की पहचान
मस्क ने हाल ही में ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया है और उन्होंने इसकी पहचान नीली चिड़िया को हटाकर इसका लोगो भी X कर दिया है। नए बदलाव के तहत मस्क ने ट्विटर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम या हैंडल बदलकर @x कर दिया है, जो पहले @twitter हुआ करता था। कुछ समय पहले ही मस्क ने ट्विटर पर सिर्फ डार्क मोड दिए जाने की बात भी कही है।