थ्रेड्स पर 5 करोड़ से अधिक हुई यूजर्स की संख्या, इतने करोड़ हो चुके हैं पोस्ट
मेटा स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। द वर्ज के अनुसार, ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी इस प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ से अधिक लोग अकाउंट बना चुके हैं और 9.5 करोड़ से अधिक पोस्ट भी हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त इन पोस्ट्स पर 19 करोड़ से अधिक लाइक्स किये गए हैं। मेटा ने बुधवार को 100 देशों में iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए थ्रेड्स ऐप लॉन्च की थी।
12 घंटे में 3 करोड़ हुई यूजर्स की संख्या
रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के बाद केवल 2 घंटों में प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई। 7 घंटों में 1 करोड़ यूजर्स और केवल 12 घंटों में यूजर्स की संख्या 3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। बता दें, थ्रेड्स एक नई ऐप है, जिसे टेक्स्ट अपडेट शेयर करने और सार्वजनिक बातचीत में शामिल होने के लिए इंस्टाग्राम ने डिजाइन किया है। आप इसे ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।